scriptCG Crime: रेलवे स्टेशन में 5 साल की बच्ची का अपहरण, जीआरपी ने 4 घंटे में परिजनों को सौंपा | 5-year-old girl kidnapped at railway station, GRP handed her over | Patrika News
रायपुर

CG Crime: रेलवे स्टेशन में 5 साल की बच्ची का अपहरण, जीआरपी ने 4 घंटे में परिजनों को सौंपा

CG Crime: रायपुर स्टेशन में ट्रेन के इंतजार के दौरान माता-पिता को झपकी आ गई, उसी दौरान 5 साल की उनकी बच्ची को कोई उठा ले गया। आंखें खुलते ही चीख पुकार मिल गई।

रायपुरMay 15, 2025 / 10:45 am

Love Sonkar

CG Crime: रेलवे स्टेशन में 5 साल की बच्ची का अपहरण, जीआरपी ने 4 घंटे में परिजनों को सौंपा
CG Crime: रेलवे स्टेशन में बुधवार को पांच साल की मासूम के अपहरण से सुरक्षा अमले में हड़कंप मच गया। उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में मजदूरी करके एक मजदूर परिवार अपने घर ओडिशा लौट रहा था। रायपुर स्टेशन में ट्रेन के इंतजार के दौरान माता-पिता को झपकी आ गई, उसी दौरान 5 साल की उनकी बच्ची को कोई उठा ले गया। आंखें खुलते ही चीख पुकार मिल गई। परंतु जीआरपी थाना प्रभारी की सक्रियता से आरोपी को 4 घंटे में दबोच लिया और बच्ची को सुरक्षित उसकी मां को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: CG Crime: कार सवार दंपती से मारपीट और अपहरण, 11 आरोपी गिरफ्तार

जीआरपी थाना प्रभारी भोलानाथ मिश्रा ने बताया कि आरोपी साधराम राजपूत पिता स्व. श्याम लाल राजपूत 24 वर्ष ग्राम उमरिया थाना बिल्हा बिलासपुर का रहने वाला है। 13-14 मई की रात करीब 2 बजे ओडिशा का मजदूर परिवार रायपुर स्टेशन में घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। वह दशहरा के समय ही प्रतापगढ़ उ.प्र. कमाने खाने गया था, वहां उसके बच्चों की तबीयत खराब होने पर लौट रहा था। ट्रेन के इंतजार में रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं 5 में सो रहा था, उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने 5 माह की बच्ची का अपहरण कर लिया।

Hindi News / Raipur / CG Crime: रेलवे स्टेशन में 5 साल की बच्ची का अपहरण, जीआरपी ने 4 घंटे में परिजनों को सौंपा

ट्रेंडिंग वीडियो