CG News: राजिम कुंभ के सांस्कृतिक मंच पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक, देखें तस्वीरें
CG News: राजिम कुंभ में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक पेश करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 12 फरवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ के पहले दिन ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने लोगों का दिल जीत लिया।
राजिम कुंभ कल्प के सांस्कृतिक मंच पर लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक पेश करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 12 फरवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ के पहले दिन ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने लोगों का दिल जीत लिया।
2/5
राजिम कुंभ के सांस्कृतिक मंच पर यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति को जीवंत करने का एक प्रयास है। आने वाले दिनों में भी ऐसे ही रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी, जो दर्शकों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा से जोड़ेगी।
3/5
मोहन लाल साहू मगरलोड ने हरी कीर्तन के माध्यम से भक्ति और भजन के महत्व को समझाया, जबकि भोजबाई ने फाग गीतों से होली का माहौल बना दिया। शिवराज धीवर ने नाचा के जरिए भुईया के गोठ की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
4/5
नवज्योति मानस परिवार, भैसमुंडी ने मानस प्रसंग के माध्यम से भगवान राम की महिमा को दर्शाया। उन्होंने बताया कि राम नाम ही इस जगत में सत्य है और इसके सुमिरन से मन को शांति मिलती है।
5/5
छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति को सहेजते हुए कलाकारों ने सुवा, कर्मा, ददरिया, राउत नाचा और मानस प्रसंग जैसे लोक नृत्य और गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।