scriptशाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले – बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां | Patrika News
रायपुर

शाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले – बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां

Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में भाग लिया और नक्सलवाद समाप्त करने की अपील की। उन्होंने बस्तर-सुकमा क्षेत्र में विकास की तस्वीरें साझा कीं।

रायपुरApr 06, 2025 / 12:05 pm

Khyati Parihar

शाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले - बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां
1/10
Amit Shah: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ बस्तर अंचल की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
शाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले - बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां
2/10
Amit Shah: इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
शाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले - बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां
3/10
Amit Shah: अमित शाह ने दंतेवाड़ा में सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बस्तर अब लाल आतंक से बाहर निकलकर उन्नति की ओर अग्रसर है। यह बदलाव हमारे वीर जवानों की बहादुरी और सतत प्रयासों का परिणाम है।डीआरजी, कोबरा बटालियन, छत्तीसगढ़ पुलिस और पैरा मिलिटरी फोर्सेस की इसमें उल्लेखनीय भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्पों की स्थापना से अनेक गाँव नक्सल मुक्त हो रहे हैं।
शाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले - बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां
4/10
Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सली हिंसा में घायल होने वाले जवानों के बेहतर इलाज के लिए रायपुर और जगदलपुर में विशेष अस्पतालों की स्थापना की भी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने जवानों से आत्मीय बातचीत में कहा कि सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है।
शाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले - बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां
5/10
Amit Shah: शाह ने बस्तर पण्डूम जैसे सांस्कृतिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच बस्तर की कला, संस्कृति, खानपान, वेशभूषा, आभूषण, नृत्य-संगीत को देश-विदेश तक पहुँचाने का माध्यम बना है।
शाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले - बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां
6/10
Amit Shah: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर पण्डुम जैसे सांस्कृतिक आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हर बार उनके आगमन से प्रदेश के वीर जवानों का हौसला बढ़ता है। यह संवाद बस्तर के उस परिवर्तन का प्रतीक है जो भय से विश्वास, आतंक से विकास की ओर बढ़ रहा है। केंद्रीय नेतृत्व और जवानों के साहस ने मिलकर बस्तर को एक नई दिशा दी है। उन्होंने जवानों को सफल नक्सल ऑपरेशनों के लिए बधाई दी और उनके योगदान को नमन किया।
शाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले - बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां
7/10
Amit Shah: शाह ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वामपंथी उग्रवाद की स्थिति पर विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के समूल नाश में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च से पहले ही छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में नक्सलवाद एक इतिहास बन जाएगा।
शाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले - बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां
8/10
Amit Shah: केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के कारण कई पीढ़ियाँ बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद फिर से जड़ न जमा पाए इसलिए इसका समूल नाश आवश्यक है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई को स्केटर्ड नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग रहे नक्सलियों को पकड़ने के लिए राज्य पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियाँ में समन्वय और बेहतर होना चाहिए।
शाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले - बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां
9/10
Amit Shah: अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास और सुरक्षा दोनों ही मोर्चों पर प्रगति संतोषजनक हुई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रशासन से नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनाई गई ‘नियद नेल्लानार’ को सुरक्षा बलों के शिविरों के 5 किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 10 किलोमीटर करने को कहा।
शाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले - बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां
10/10
Amit Shah: शाह ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जनता को विकास के समान अवसर मिले। नक्सल विरोधी अभियान का मोमेंटम किसी भी सूरत में कम नहीं होना चाहिए।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / शाह ने जवानों से की मुलाकात, बोले – बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा… देखिए दौरे की झलकियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.