Amit Shah In CG: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के 5 बड़े बयान, नक्सलियों को दी चेतावनी
Amit Shah In CG: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के दौरे में 5 बड़े बयान दे कर नक्सलियों को चेतावनी दी है। जाने आखिर अमित शाह ने क्या कहा नक्सलियों को।
मां दंतेश्वरी ही हैं, जिसके आशीर्वाद से रामायण काल से इस क्षेत्र (बस्तर) को हरा-भरा रखने का काम हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों ने किया है।
2/5
बस्तर ओलंपिक समग्र बस्तर के सातों जिलों की उम्मीदों की पहचान बनने वाला है। बस्तर ओलंपिक आने वाले दिनों में बस्तर की विकास की यश गाथा बनने वाला और आने वाले दिनों में नक्सलवाद के कॉफिन पर अंतिम किल ठोकने वाला है।
3/5
यह बात सही है कि हमारा बस्तर बदल रहा है। मगर मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 2026 के ओलंपिक में मैं आऊंगा और मैं कहूंगा कि हमारा बस्तर बदल गया है।
4/5
इस ओलंपिक की सकारात्मक ऊर्जा युवा आदिवासी किशोरों को गलत रास्ते पर जाने से रोकेगा। यह बस्तर ओलंपिक लाखों युवा आदिवासियों को भारत के निर्माण की प्रक्रिया के साथ जोड़ेगा।
5/5
बस्तर क्षेत्र के अंदर शांति, सुरक्षा, विकास और नई उम्मीद की नींव डालने का काम यह बस्तर ओलंपिक करने वाला है।