छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर स्थित संस्कृति विभाग की आर्ट गैलरी (Art Gallery) में दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी
अभिव्यक्ति (Expression) लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मूर्ति कलाकार इंद्रा घोष ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कार्टूनिस्ट त्र्यंबक शर्मा ने कलाकारों का सम्मान किया। नूतन कला संगम बूढ़ापारा रायपुर (Raipur) द्वारा यह प्रदर्शनी लगाई गई। नूतन कला संगम के संघर्ष यदु ने बताया कि अभिव्यक्ति (Abhivyakti) चित्रकला प्रदर्शनी में 42 कलाकारों द्वारा तैयार 150 से अधिक चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। पेंटिंग एग्जीबिशन का विशेष आकर्षण 'ओल्ड मास्टर पेंटिंग्स' रही।
यह भी पढ़ें :
42 कलाकारों की 150 कलाकृतियां लुभा रहीं