scriptअरुण साव का रायपुर में जोरदार स्वागत, स्वच्छता पुरस्कार लाने पर सफाईमित्रों ने किया सम्मान, देखें Photo | Patrika News
रायपुर

अरुण साव का रायपुर में जोरदार स्वागत, स्वच्छता पुरस्कार लाने पर सफाईमित्रों ने किया सम्मान, देखें Photo

CG News: राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ। स्वच्छता दीदियों, सफाईमित्रों ने उनका समान किया।

रायपुरJul 19, 2025 / 03:11 pm

Shradha Jaiswal

अरुण साव का रायपुर में जोरदार स्वागत, स्वच्छता पुरस्कार लाने पर सफाईमित्रों ने किया सम्मान, देखें Photo
1/5
CG News: राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ। स्वच्छता दीदियों, सफाईमित्रों ने उनका समान किया। स्वामी विवेकानंद विमानतल में जनप्रतिनिधियों और बड़ी संया में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उनका अभिनंदन किया।
अरुण साव का रायपुर में जोरदार स्वागत, स्वच्छता पुरस्कार लाने पर सफाईमित्रों ने किया सम्मान, देखें Photo
2/5
इस दौरान एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक उपलब्धि है। प्रदेश के 7 नगरीय निकायों को राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार मिले हैं। 6 निकायों को राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया है। रायपुर नगर निगम को मिनिस्ट्रियल पुरस्कार मिला है।
अरुण साव का रायपुर में जोरदार स्वागत, स्वच्छता पुरस्कार लाने पर सफाईमित्रों ने किया सम्मान, देखें Photo
3/5
पहली बार रायपुर को 7 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले प्रदेश का कोई भी शहर 7 स्टार श्रेणी में नहीं आया था। जनता के सहयोग से हमारे शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
अरुण साव का रायपुर में जोरदार स्वागत, स्वच्छता पुरस्कार लाने पर सफाईमित्रों ने किया सम्मान, देखें Photo
4/5
इसी तरह से बिलासपुर, कुहारी और बिल्हा ने अपनी श्रेणी में स्थान बनाया है। वहीं स्वच्छ सुपर लीग में अंबिकापुर, पाटन और बिश्रामपुर को स्थान मिला है। उप मुख्यमंत्री साव ने बताया कि हमारे राज्य के सभी शहरों की रेटिंग बढ़ी है।
अरुण साव का रायपुर में जोरदार स्वागत, स्वच्छता पुरस्कार लाने पर सफाईमित्रों ने किया सम्मान, देखें Photo
5/5
इस बार 169 निकायों में से 115 निकायों को रेटिंग में स्थान मिला है। ये प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में निकायों के जनप्रतिनिधि काम कर रहे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / अरुण साव का रायपुर में जोरदार स्वागत, स्वच्छता पुरस्कार लाने पर सफाईमित्रों ने किया सम्मान, देखें Photo

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.