साफ सफाई की व्यवस्था तो छोड़ दीजिए टॉयलेट में डस्टबिन भी नहीं है। आत्मानंद स्कूल में दो शिफ्ट में क्लासेस चलती है दूसरे शिफ्ट में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों से जब इसपर चर्चा की गई तो उन्हें साफ कहा कि इसे दिखवाते हैं यानी की उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं है।
Atmanand School: वाशरूम में मजबूरी में जाती हैं छात्राएं
आत्मानंद स्कूल लालपुर में प्रवेश करते ही साफ-सफाई की कमी और अव्यवस्था साफ दिखाई देती है। टॉयलेट की स्थिति दयनीय है, न साफ सफाई होती है। गर्ल्स टॉयलेट में तो सेनेटरी पैड मशीन ही टूटी हुई है। डस्टबिन नहीं होने से जमीन पर पैड पड़े रहते हैं। इतनी गंदगी है कि छात्राएं वाशरूम जाना भी पसंद नहीं करती हैं, मजबूरी में उन्हें जाना पड़ता है। यहां सुबह इंग्लिश और दोपहर को हिन्दी मीडियम की क्लास लगती है। इसमें ज्यादा अव्यवस्था दोपहर वाले शिफ्ट में देखने को मिलती है। ऐसी ही स्थिति कई आत्मानंद स्कूलों की है। यह भी पढ़ें