Baloda Bazar violence: सतनामी समाज के लोगों की रिहाई को लेकर भीम आर्मी ने CM हाउस का किया घेराव, देखें Photos
Baloda Bazar violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सतनामी समाज के 112 युवाओं को बड़ी राहत दी है. जस्टिस एन.के. व्यास की सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए इन सभी आरोपियों को जमानत दे दी है…
Baloda Bazar violence: बलौदाबाजार हिंसा में निर्दोषों की निशर्त रिहाई की मांग को लेकर भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इंडोर स्टेडियम के पास एकत्र हुए। इसके बाद सीएम हाउस का घेराव करने निकले।
2/8
Baloda Bazar violence: पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। इसके बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार कलेक्टोरेट ऑफिस में आगजनी के बाद पुलिस ने सतनामी समाज से जुड़े कई युवाओं को गिरफ्तार किया है।
3/8
Baloda Bazar violence: गिरफ्तार हुए कई लोग हिंसा में शामिल नहीं थे। इसके बावजूद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसको लेकर समाज वाले लगातार उन्हें छोड़ने की मांग कर रहे हैं। इसी के समर्थन में भीम आर्मी ने भी प्रदर्शन किया है।
4/8
Baloda Bazar violence: हालांकि, इस प्रदर्शन भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि फ्लाइट की टिकट नहीं मिलने के कारण वे समय पर रायपुर नहीं पहुंच पाए।
5/8
Baloda Bazar violence: वहीं भीम आर्मी के उपाध्यक्ष मनोज बंजारे ने बताया कि सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लगभग एक महीने पहले ही मुख्यमंत्री निवास के घेराव की घोषणा की थी।
6/8
Baloda Bazar violence: छत्तीसगढ़ भीम आर्मी के महासचिव ने कहा कि बलौदा बाजार में हुई घटना को लेकर जांच आयोग गठित की गई थी। आयोग का रिपोर्ट जब सामने आएगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
7/8
Baloda Bazar violence: बता दें कि बीते 29 जनवरी को हाईकोर्ट से भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सहित 15 से अधिक आरोपियों को जमानत मिली थी।
8/8
Baloda Bazar violence: इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से एक अभियुक्त को पहले जमानत मिल गई है, उसी को आधार बनाकर अभियुक्तों ने हाईकोर्ट में आवेदन किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Baloda Bazar violence: सतनामी समाज के लोगों की रिहाई को लेकर भीम आर्मी ने CM हाउस का किया घेराव, देखें Photos