scriptCG News: एआईसीसी की ड्राफ्टिंग कमेटी में भूपेश और पायलट भी शामिल, इस दिन होगी बैठक | Bhupesh and Pilot also got place in AICC drafting committee | Patrika News
रायपुर

CG News: एआईसीसी की ड्राफ्टिंग कमेटी में भूपेश और पायलट भी शामिल, इस दिन होगी बैठक

CG News: पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट को भी जगह दी गई है। राष्ट्रीय अधिवेशन के मुद्दे तय करने का काम यह कमेटी करेगी।

रायपुरMar 26, 2025 / 09:55 am

Love Sonkar

CG News: एआईसीसी की ड्राफ्टिंग कमेटी में भूपेश और पायलट भी शामिल , इस दिन होगी बैठक
CG News: लोकसभा चुनाव के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) इस बार गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को अपना राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रही है। इसके लिए 15 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया है। इसका संयोजक रणदीप सुरजेवाला को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: CBI Raid: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI की रेड, सहयोगियों के घर भी जांच जारी

जबकि इस कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट को भी जगह दी गई है। राष्ट्रीय अधिवेशन के मुद्दे तय करने का काम यह कमेटी करेगी।
8 अप्रैल को कार्यसमिति की बैठक

माना जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा होगी। इसके साथ ही आगामी समय में संगठन की गतिविधियों को और भाजपा के आरोपों का जवाब देने के लिए रणनीति भी तय होगी।
यह बैठक कई लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी। इसमें संकल्प भी पारित किया जाएगा। अधिवेशन की शुरुआत 8 अप्रैल को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से होगी। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे।

Hindi News / Raipur / CG News: एआईसीसी की ड्राफ्टिंग कमेटी में भूपेश और पायलट भी शामिल, इस दिन होगी बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो