scriptभाजपा के चिंतन शिविर में केंद्रीय मंत्री शिवराज ने दिया गुरुमंत्र, कहा- योजना बनाकर भूले नहीं… | BJP Training Camp: Union Minister Shivraj gave Guru Mantra in BJP Chintan Shivir in Mainpat | Patrika News
रायपुर

भाजपा के चिंतन शिविर में केंद्रीय मंत्री शिवराज ने दिया गुरुमंत्र, कहा- योजना बनाकर भूले नहीं…

BJP Training Camp: शिविर के पांचवें सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने सोशल प्लेटफॉर्म और मीडिया मीडिया प्रबंधन पर सांसदों और विधायकों को प्रशिक्षण दिया।

रायपुरJul 09, 2025 / 08:33 am

Laxmi Vishwakarma

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने दिया गुरुमंत्र (Photo source- Patrika)

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने दिया गुरुमंत्र (Photo source- Patrika)

BJP Training Camp: छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में भाजपा के चिंतन शिविर में दूसरे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से कहा कि जनता ने प्रदेश की बागडोर आप सब को सौंपी है, तो इसका लाभ में उन्हें मिलना चाहिए। जनता के लिए सिर्फ योजना बनाकर भूल नहीं जाना है। योजना का लाभ हर हितग्राही को मिलें इसका बराबर ध्यान रखना है।

BJP Training Camp: राजनीति और प्रशासनिक कार्य के लिए समय अलग से निकालें: चौहान

भाजपा के चिंतन शिविर में मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को लोक व्यवहार एवं समय प्रबंधन विषय पर अपना व्याख्यान दिया। दूसरी ओर सूत्रों ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द कर दिया गया है। शिवराज ने कहा, लोक व्यवहार ऐसा रखें कि सत्ता में रहते और सत्ता जाने के बाद भी हमें याद रखें। एक जनप्रतिनिधि के लिए समय प्रबंधन बहुत जरूरी है। राजनीति और प्रशासनिक कार्य के लिए समय अलग से निकालें।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने नेताओं से कहा…

लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र जरूर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने के लिए निकालें। ताकि जिस जनता ने हमें चुना है उनके मन में ऐसा भाव बिल्कुल भी नहीं आना चाहिए चुनाव के बाद नेताजी तो भूल ही गए। अब अगली बार सोचेंगे। केंद्रीय मंत्री चौहान ने नेताओं से कहा, लोक व्यवहार ही एक राजनेता की छवि बिगाड़ता और बनाता है। इसलिए व्यवहार ऐसा रखें कि विरोधी आपके काम की तारीफ गाहे-बगाहे करें।

आक्रामकता से दें जवाब: तावड़े

BJP Training Camp: शिविर के पांचवें सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने सोशल प्लेटफॉर्म और मीडिया मीडिया प्रबंधन पर सांसदों और विधायकों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान तावड़े ने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से सोशल प्लेटफॉर्म पर उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा, तकनीक का यह युग सोशल मीडिया का युग है।
आप सबको सोशल मीडिया को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहिए। सोशल मीडिया पर आपका आक्रामक रूप भी दिखना चाहिए। अगर विपक्षी सदस्य किसी तरह का कोई पोस्ट कर रहे हैं तो इसका करारा जवाब सोशल प्लेटफार्म पर भी आप लोगों की तरफ से किया जाना चाहिए।

Hindi News / Raipur / भाजपा के चिंतन शिविर में केंद्रीय मंत्री शिवराज ने दिया गुरुमंत्र, कहा- योजना बनाकर भूले नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो