रायपुर। शहर के सप्रे शाला मैदान में ग्रास रुट्स चैंपियनशीप चल रहा है। गुरुवार को चैंपियनशीप के अंतर्गत 3 मुकाबले हुए।
2/6
पहला मुकाबला जूनियर बॉयज़ वर्ग के अंतर्गत दूसरा सेमी फाइनल एटीक चैंपियन और ब्रह्मविद के बीच खेला गया। पहले हाफ में स्कोर 0-0 की बराबरी में रहा। दूसरे हाफ के 37वें मिनट में शुभ वोहरा ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। ब्रह्मविद ने यह मैच 1-0 से जीत दर्ज किया।
3/6
दिन का दूसरा मैच सब जूनियर बॉयज़ वर्ग के फाइनल के रुप में हुआ। ब्रह्मविद एफए बनाम शेरा क्रीड़ा समिति के मध्य यह मैच हुआ। मैच में फुल टाइम तक स्कोर 0-0 रहा। पेनल्टी शूट के माध्यम से इस मैच का निर्णय हुआ। 2-1 से ब्रह्मविद ने मैच अपने पक्ष में किया।
4/6
दिन का तीसरा और अंतिम मैच सीनियर वर्ग के अंतर्गत मेन फाइनल हुआ। इस मैच में एटीके के सामने शेरा क्रीड़ा समिति की टीम थी। पहले हाफ के 4वें मिनट में एटीके चैंपियन के आशीष टांडी ने गोल किया। एसकेएस के जीत सामंथा ने 18वें मिनट में गोल कर स्कोर लेवल पर ले आया था।
5/6
दूसरे हाफ में एटीके के प्रदीप सोनी ने 30वें मिनट पर निर्णायक गोल कर जीत दिलाई। फुल टाइम तक स्कोर 2-1 रहा। इस मैच में एटीके चैंपियन विजयी रहा।