scriptCG Accident: हर महीने 1300 हादसे, 725 की मौत, 1200 घायल, रोकने लगेंगे 118 कैमरे | CG Accident: 1300 accidents every month, 725 dead, 1200 injured, 118 cameras will be installed to stop them | Patrika News
रायपुर

CG Accident: हर महीने 1300 हादसे, 725 की मौत, 1200 घायल, रोकने लगेंगे 118 कैमरे

CG Accident: प्रदेश में एक आंकड़े के अनुसार हर महीने 1300 सड़क हादसे के केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए 118 सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है..

रायपुरJul 22, 2025 / 03:22 pm

Rabindra Rai

CG Accident News

सड़क हादसे पर लगाम लगाने लगाए जाएंगे 118 कैमरे ( Photo – patrika )

CG Accident: छत्तीसगढ़ में हर महीने औसतन 1300 हादसे में 725 की मौत और 1200 से ज्यादा लोग घायल हो रहे हैं। सड़क हादसे रोकने के लिए रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, सरगुजा और बस्तर के दुर्घटनाजन्य स्थानों में 118 कैमरे लगाए जाएंगे।

संबंधित खबरें

CG Accident News: मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे को प्रस्ताव भेजा

इसके लिए राज्य पुलिस की ओर से मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे को प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें बताया गया है कि सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कैमरे लगाने से हादसों को रोकने और ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के साथ नियमों का पालन नहीं करने वालों को चिन्हांकित करने में मदद मिलेगी। ताकि उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा सकें। उक्त सभी का उल्लेख करते हुए संभावित दुर्घटनाजन्य स्थानों का ब्यौरा दिया गया है। जहां कैमरे लगाए जाने है। बता दें कि देशभर में 5 लाख की आबादी वाले 132 शहर है। जिसमें सर्वाधिक सड़क हादसे होते हैं।

5 साल में 33700 की मौत

राज्य पुलिस के अनुसार पिछले 5 साल में सड़क हादसों से 33700 लोगों की मौत हुई है। उक्त हादसे सबसे ज्यादा रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, बलौदाबाजार और महासमुंद जिले में हुए हैं। इसे देखते हुए दुर्घटनाजन्य स्थानों का विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार निरीक्षण हादसों को रोकने के लिए विभिन्न प्रयास किए गए। वहीं रोड सेफ्टी से जुडे़ विभागों से रिपोर्ट मंगवाई गई। इसकी समीक्षा करने पर पता चला कि अधिकांश हादसे ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से हुई है। राज्य पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटनाजन्य स्थानों में 24 घंटे ट्रैफिक पुलिस की तैनाती संभव नहीं है। कैमरे लगने के बाद उक्त स्पॉट की 24 घंटे निगरानी रहेगी। इससे हादसे की वास्तविक कारण का पता चलेगा। वहीं दोषी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी होगी।

होगी चालानी कार्रवाई

हाइवे में तेज रफ्तार वाहन चलाने, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और रांग साइड वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। आईटीएमएस कैमरा के जरिए जनरेट होने वाले ऑनलाइन चालान को वाहन मालिक के मोबाइल पर भेजा जाएगा। इससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और हादसों को रोकने में मदद मिलेगी।

प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा

सड़क हादसों को रोकने के लिए आईटीएमएस फेस-2 के तहत रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, बलौदाबाजार और महासमुंद सहित अन्य जिलों के दुर्घटनाजन्य स्थानों में कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।
-संजय शर्मा, एआईजी ट्रैफिक

Hindi News / Raipur / CG Accident: हर महीने 1300 हादसे, 725 की मौत, 1200 घायल, रोकने लगेंगे 118 कैमरे

ट्रेंडिंग वीडियो