scriptCG Chamber Election 2025: चेंबर चुनाव की अंतिम सूची जारी, किसे कहां से मिला टिकट? देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट | CG Chamber Election 2025: Final list of candidates for Chamber elections released | Patrika News
रायपुर

CG Chamber Election 2025: चेंबर चुनाव की अंतिम सूची जारी, किसे कहां से मिला टिकट? देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

CG Chamber Election 2025: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव प्रक्रिया के तहत गुरुवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की गई।

रायपुरMar 28, 2025 / 01:32 pm

Khyati Parihar

CG Chamber Elections 2025: महासमुंद में बदली चुनाव की तारीख! अब इस दिन डाले जाएंगे वोट, जानें कहां कितने वोटर्स
CG Chamber Election 2025: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव प्रक्रिया के तहत गुरुवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने स्पष्ट किया है कि चूंकि 3 जिलों में मतदान होना बाकी है इसलिए मतदान और मतगणना संपन्न होने तक आचार संहिता लागू है और जिन पदों पर केवल एक-एक प्रत्याशी है।

संबंधित खबरें

वे सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना उपरांत प्रमाण पत्र जारी किए जाने तक प्रत्याशी ही हैं। नामांकन वापसी उपरांत प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कोषाध्यक्ष पद हेतु केवल एक-एक प्रत्याशी क्रमश: सतीश कुमार थौरानी, अजय भसीन और निकेश बरडिया हैं। अत: इन पदों के लिए चुनाव नहीं होंगे और निर्विरोध निर्वाचन होगा। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी के. सी. माहेश्वरी, अनिल कुचेरिया, संजय देशमुख, मनोज शर्मा एवं चेबर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम.रावते प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

रायपुर में ये उपाध्यक्ष और मंत्री प्रत्याशी

जिला रायपुर में जिला उपाध्यक्ष के 8 पद है। इनके प्रत्श्याशी लोकेश जैन, निलेश मूंदड़ा, शंकर बजाज, टी.श्रीनिवास रेड्डी, राज कुमार तारवानी, मनोज कुमार जैन, कन्हैयालाल गुप्ता, अशोक अग्रवाल है। वहीं जिो में मंत्री के लिए भी 8 पद है जिनके प्रत्याशी रविन्द्र सिंह चावला, अमर बरलोटा, दीपक विधानी, भरत पमनानी, राकेश वाधवानी, प्रशांत गुप्ता, कांति पटेल, आकाश धावना है। इनके विरोध में कोई भी नहीं है।
यह भी पढ़ें

Cyber ​​Crime: ठगी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने 101 आरोपी को किया गिरफ्तार, खातों के 1.06 करोड़ रुपए होल्ड

तीन जिलों में 2003 मतदाता करेंगे मतदान

निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि सरगुजा जिला उपाध्यक्ष पद हेतु 353 मतदाता मतदान करेंगे, मुकेश कुमार अग्रवाल और अजीत अग्रवाल प्रत्याशी हैं। वहीं रायगढ़ जिला मंत्री पद हेतु 1171 मतदाता मतदान करेंगे, यहां शक्ति अग्रवाल और भरत लाल वलेचा प्रत्याशी हैं। महासमुंद जिला उपाध्यक्ष पद हेतु 479 मतदाता मतदान करेंगे, यहां प्रवीण अग्रवाल और संजय अग्रवाल प्रत्याशी हैं। वहीं कबीरधाम, जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद हेतु नामांकन नहीं भरे गए हैं इसलिए ये पद निरंक रहेंगे।

1 अप्रैल को चुनाव चिंह का आवंटन

चुनाव प्रक्रिया के तहत 29 मार्च शनिवार तक अधिकृत प्रत्याशियों के चुनाव चिंह हेतु आवेदन लिया जाएगा। इसके बाद 1 अप्रैल 2025 मंगलवार को शाम 6 बजे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।

जिले के अनुसार उपाध्यक्ष और मंत्री

जिला – उपाध्यक्ष – मंत्री

बालोद – संजोग टावरी – स्वाधीन जैन।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – पंकज जैन – संजीव कुमार ताम्रकार।
कांकेर – अशोक राठी – महेश कुमार भोजवानी।
कोरबा – जगदीश सोनी – कोई प्रत्याशी नहीं।
कोरिया – अजय गुप्ता – शैलेन्द्र शर्मा।
गरियाबंद – अशोक सिंह राजपूत – अरुण कुमार मिश्रा।
दंतेवाडा – ओमप्रकाश सोनी – डुंगरमल सोनी।
दुर्ग – अशोक राठी – दीपक चोपड़ा।
धमतरी – दिनेश कुमार रोहरा – आलोक पांडे।
बिलासपुर – नवदीप सिंह अरोरा – अनिल वाधवानी।
बेमेतरा – केशव दास मोटवानी – चन्दन सोनी।
बलोदा बाज़ार-भाटापारा – श्रीचंद छाबडिया – सुभाष भट्टर।
भिलाई – (चैबर जिला) अनिल अग्रवाल – मनोहर कृष्णानी।
मुंगेली – प्रेम आर्य – प्रवीण वैष्णव।
राजनांदगांव – आलोक बिन्दल – तरुण लहरवानी।
जांजगीर-चांपा – विशाल केडिया – दीपक पालीवाल।
सक्ती – शंकरलाल अग्रवाल – दिनेश शर्मा।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – मुकेश अग्रवाल – कोई प्रत्याशी नहीं।
सूरजपुर – अशोक अग्रवाल, रौनक जैन।

Hindi News / Raipur / CG Chamber Election 2025: चेंबर चुनाव की अंतिम सूची जारी, किसे कहां से मिला टिकट? देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो