पुलिस के मुताबिक अंवति विहार निवासी परितोष मिश्रा रात करीब 9 बजे अपने परिवार के साथ कार से घर लौट रहे थे। इस दौरान उनके घर के पड़ोस के घर के सामने एक कार निकल रही थी। उसे महिला चला रही थी। इस कारण परितोष की कार आगे नहीं बढ़ पा रही थी। इसी बात को लेकर कार में सवार करण जायसवाल बाहर निकला और गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर परितोष से मारपीट करने लगा। उसे बचाने आई उसकी मां स्नेह मिश्रा से भी मारपीट की गई।
इसकी शिकायत करने वह खम्हारडीह थाना पहुंचा। उसी समय उनके घर में करण जायसवाल, सिद्दार्थ जायसवाल, शंकर पंजवानी, रवि निहाल पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए गेट पर लात मारने लगे। इस दौरान परितोष के दोस्त उदय प्रताप सिंह, बिरजू बरमल, सन्नी राठी उनसे भिड़ गए। दोनों के पक्षों में जमकर
मारपीट हुई। इस दौरान मिर्च पाउडर भी फेंका गया। इसके बाद दोनों पक्षों के समर्थक पहुंच गए। इससे मामला भड़क गया और जमकर मारपीट हुई।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने परितोष के भाई आशुतोष मिश्रा की शिकायत पर करण जायसवाल, सिद्दार्थ जायसवाल, शंकर पंजवानी, रवि निहाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दूसरे पक्ष से दीक्षा जायसवाल की शिकायत पर अब तक एफआईआर नहीं हुई है।