scriptCG Election 2025: रायपुर जिले के 70 वार्ड में 166 निर्दलीय प्रत्याशी, मतदान में दिखेगा स्थानीय समीकरणों का असर | CG Election 2025: 166 independent candidates in 70 words of Raipur | Patrika News
रायपुर

CG Election 2025: रायपुर जिले के 70 वार्ड में 166 निर्दलीय प्रत्याशी, मतदान में दिखेगा स्थानीय समीकरणों का असर

CG Election 2025: नगर निगम चुनाव में इस बार निर्दलीय और बागी उम्मीदवार बड़ी संख्या में हैं, जो पार्षद पद पर जीत हासिल कर सकते हैं। हालांकि, महापौर के लिए उनकी कोई स्पष्ट रणनीति नजर नहीं आ रही है।

रायपुरFeb 11, 2025 / 08:35 am

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025: रायपुर जिले के 70 वार्ड में 166 निर्दलीय प्रत्याशी, मतदान में दिखेगा स्थानीय समीकरणों का असर
CG Election 2025: रायपुर नगर निगम चुनाव में इस बार निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों का रुख थोड़ा अलग नजर आया। ये निर्दलीय उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सिर्फ वार्ड स्तर पर प्रचार किया और महापौर के लिए मतदाताओं को कोई खास संदेश नहीं दिया। ज्ञात हो कि 70 वार्डों में कुल 306 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से भाजपा और कांग्रेस के 140 प्रत्याशियों को छोड़ दें, तो 166 निर्दलीय प्रत्याशी हैं। वहीं, रायपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

CG Election 2025: पार्टी से टिकट नहीं मिलने का गुस्सा

इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के बागी उम्मीदवार भी बड़ी संख्या में मैदान में हैं। इन बागी नेताओं को अपनी पार्टी से टिकट न मिलने का गुस्सा है, जिसके कारण वे न केवल निर्दलीय चुनाव लड़े, बल्कि अपनी ही पार्टी के आधिकारिक महापौर प्रत्याशी के खिलाफ काम किया। कई वार्डों में यह देखा गया कि भाजपा और कांग्रेस से बागी हुए उम्मीदवार अपने वार्ड में पार्षद पद के लिए वोट मांगा। वे विरोधी दलों के महापौर प्रत्याशियों को समर्थन दे रहे हैं, जिससे चुनावी समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में 173 निकायों के लिए कल डाले जाएंगे वोट, कड़ी सुरक्षा के बीच EVM लेकर मतदान दल हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बागियों और निर्दलीयों की भूमिका निर्णायक

नगर निगम चुनाव में इस बार निर्दलीय और बागी उम्मीदवार बड़ी संख्या में हैं, जो पार्षद पद पर जीत हासिल कर सकते हैं। हालांकि, महापौर के लिए उनकी कोई स्पष्ट रणनीति नजर नहीं आ रही है। अगर चुनाव परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या अधिक रही, तो महापौर पद के लिए भाजपा और कांग्रेस को उनके समर्थन के लिए रणनीति बनानी पड़ेगी। वहीं, बागी प्रत्याशी अगर चुनाव जीतते हैं, तो वे भी महापौर चुनाव में किसी को समर्थन देने से पहले अपनी शर्तें रख सकते हैं।

स्थानीय समीकरणों का असर

CG Election 2025: नगर निगम चुनाव में महापौर का चुनाव स्थानीय समीकरणों से प्रभावित होता दिख रहा है। चूंकि महापौर का चुनाव पार्षदों के समर्थन से तय होता है, इसलिए निर्दलीय और बागी पार्षद प्रत्याशियों की भूमिका निर्णायक हो सकती है। यदि बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी जीतते हैं, तो वे महापौर पद के लिए किसी भी पार्टी को समर्थन देने से पहले अपनी शर्तें रख सकते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मतदाता भी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर महापौर पद की स्थिति क्या होगी।

Hindi News / Raipur / CG Election 2025: रायपुर जिले के 70 वार्ड में 166 निर्दलीय प्रत्याशी, मतदान में दिखेगा स्थानीय समीकरणों का असर

ट्रेंडिंग वीडियो