CG News: फॉल सीलिंग के गिरने से मंडल के छवि धूमिल हुई
बता दें कि इस निर्माण की लागत 17 करोड़ रुपए थी। इसकी जांच गृह निर्माण मंडल
रायपुर के अफसर करेंगे। दोनों अधिकारियों का निलंबन आदेश छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 11 जुलाई को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशनल हॉल में फॉल सीलिंग के गिरने के संबंध में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
इसमें बताया गया कि कन्वेंशनल हॉल भवन का निर्माण 23 अप्रैल 2024 को पूर्ण किया गया है। 8 जुलाई 2025 को अल्प समय में फॉल सीलिंग का गिरना गंभीर तकनीकी खामी और गुणवत्ता में कमी को प्रमाणित करता है। इतने महत्वपूर्ण भवन के एक बड़े भाग की फॉल सीलिंग के गिरने से मंडल के छवि धूमिल हुई है।
कन्वेंशनल हॉल में ताला
CG News: घटना से बाद से कन्वेंशनल हॉल में ताला लगा हुआ है। भवन के अंदर कोई जा नहीं सके इसके लिए आसपास
कर्मचारी नियुक्ति किए गए हैं। कन्वेंशनल हॉल में सीलिंग फॉल गिरने की घटना से जिला प्रशासन भी सकते में है। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के हाथों कन्वेंशनल हॉल का उद्धाटन 12 जून को कराया था।