अवैध तरीके से पोस्टर, बैनर पर 10 हजार रुपए और सड़क बाधा 4 हजार रुपए का ई जुर्माना कराने की कार्रवाई किया गया है। वहीं सावन मास प्रारंभ होने से महादेवघाट में तैयारियों का जायजा लेकर अमले को निर्देश दिया।
CG News: अवैध निर्माण पर जोन 8 की कार्रवाई
आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 8 की टीम सक्रिय नजर आई। जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने बताया कि वार्ड 21 में आशा देवी पंचारिया कैलाशचंद्र पंचारिया द्वारा लगभग 1500 वर्गफीट भूखंड में गैर
आवासीय क्षेत्र में निर्माण करा लिया। स्वीकृति के विपरीत किए गए निर्माण को तोड़ने के साथ ही पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने हिदायत दी है।
जोन 8 के वार्ड 69 के पार्षद महेन्द्र औसर सहित महादेवघाट मुक्तिधाम में जलभराव की समस्या तत्काल दूर करने और रायपुरा महादेवघाट में क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट सीटीयू एवं लक्ष्मण झूला एवं जीव्हीपी पॉइंट का निरीक्षण किया। ताकि
महादेवघाट के हटकेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन, पूजन के लिए एकत्रित होने वाले कावड़ियों को दिक्कत न हो।