scriptCG News: देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़… CM साय समेत ये दिग्गज तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, गूंजा भारत माता की जय | Patrika News
रायपुर

CG News: देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़… CM साय समेत ये दिग्गज तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, गूंजा भारत माता की जय

CG News: छत्तीसगढ़ में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’ कार्यक्रम और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा को जनमानस से जोड़ने के लिए आज पूरे प्रदेश में भव्य तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया गया।

रायपुरMay 18, 2025 / 02:33 pm

Khyati Parihar

CG News: देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़... CM साय समेत ये दिग्गज तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, गूंजा भारत माता की जय
1/7
CG News: छत्तीसगढ़ में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’ कार्यक्रम और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा को जनमानस से जोड़ने के लिए आज पूरे प्रदेश में भव्य तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया गया। यह आयोजन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, भारतीय सेना के साहस को सम्मान और नागरिक एकजुटता का स्पष्ट प्रतीक बन गया।
CG News: देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़... CM साय समेत ये दिग्गज तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, गूंजा भारत माता की जय
2/7
CG News: जशपुर जिले के दुलदुला तहसील के चराईडांड़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में हजारों नागरिकों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री साय ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को राष्ट्र की एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर राष्ट्रीय संकल्प को जनआंदोलन में बदला।
CG News: देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़... CM साय समेत ये दिग्गज तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, गूंजा भारत माता की जय
3/7
CG News: उपमुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर में मिनी स्टेडियम से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। लखीराम ऑडिटोरियम तक निकली इस यात्रा में सांसद, महापौर, अधिकारी और जनसामान्य की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
CG News: देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़... CM साय समेत ये दिग्गज तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, गूंजा भारत माता की जय
4/7
CG News: सुकमा जिले के चिंगावरम में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा और वनमंत्री केदार कश्यप ने भव्य तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। इस आयोजन में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और स्पष्ट किया कि अब बस्तर आतंक से नहीं, आत्मबल से पहचाना जाएगा।
CG News: देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़... CM साय समेत ये दिग्गज तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, गूंजा भारत माता की जय
5/7
CG News: राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह स्वयं ग्राम भर्रेगांव और शहर में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की ताकत का जीवंत उदाहरण है। आम नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लेकर सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
CG News: देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़... CM साय समेत ये दिग्गज तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, गूंजा भारत माता की जय
6/7
CG News: रायगढ़ जिला मुख्यालय में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह और लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के नेतृत्व में निकली यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया। यह यात्रा शहीदों और पहलगाम हमले की पीड़ित माताओं को सम्मान देने का जनसंकल्प बनी।
CG News: देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़... CM साय समेत ये दिग्गज तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, गूंजा भारत माता की जय
7/7
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के दुलदुला तहसील के चराईडाड़ गांव में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG News: देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़… CM साय समेत ये दिग्गज तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, गूंजा भारत माता की जय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.