scriptCG News: खर्च का ब्योरा न देने पर आयोग का फैसला, 4 निर्दलीय उम्मीदवार 3 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव | CG News: Election Commission bans 4 independent candidates from contesting elections for 3 years | Patrika News
रायपुर

CG News: खर्च का ब्योरा न देने पर आयोग का फैसला, 4 निर्दलीय उम्मीदवार 3 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

CG News: भारत निर्वाचन आयोग ने सख्ती बरतते हुए चार निर्दलीय उम्मीदवारों पर तीन साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि ये उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में खर्च की गई राशि की जानकारी आयोग को नहीं दिए।

रायपुरApr 01, 2025 / 09:37 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: खर्च का ब्योरा न देने पर आयोग का फैसला, 4 निर्दलीय उम्मीदवार 3 साल नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
CG News: विधानसभा चुनाव के बाद खर्च की जानकारी नहीं देने वाले उम्मीदवारों पर भारत निर्वाचन आयोग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। चुनावी खर्च की जानकारी नहीं देने पर भारत निर्वाचन आयोग ने चार निर्दलीय उम्मीदवारों पर तीन साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है।

CG News: चुनाव में खर्च की गई आयोग को नहीं मिली

इसमें रायगढ़, राजनांदगांव, रायपुर दक्षिण और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से नाजिया अंजुम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ा था। उन्होंने चुनाव में खर्च की गई राशि आयोग को नहीं दी।
इसी प्रकार राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से राकेश यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गुरुवारी जीतन परवीन और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुनील खेस्स ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था। चुनाव पूरा होने के बाद इन्होंने नियमानुसार खर्च की जानकारी नहीं दी।
यह भी पढ़ें

यह है नियम

CG News: आयोग के नियम के मुताबिक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव की तरीख से 30 दिन के भीतर

निर्वाचन

व्यय लेखा की सही प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को देनी होती है। बता दें कि आयोग ने चुनावी खर्च के लिए अलग-अलग मदवार राशि भी तय कर रखी है।
इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अलग से बैंक खाता भी खुलवाना होता है। चुनाव का पूरा खर्च इसी बैंक खाते के जरिए होता है।

Hindi News / Raipur / CG News: खर्च का ब्योरा न देने पर आयोग का फैसला, 4 निर्दलीय उम्मीदवार 3 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो