scriptCG News: खुले में कचरा फेंका और गंदगी फैलाई तो खैर नहीं, लगेगा जुर्माना | CG News: If you throw garbage open spread dirt | Patrika News
रायपुर

CG News: खुले में कचरा फेंका और गंदगी फैलाई तो खैर नहीं, लगेगा जुर्माना

CG News: शहरों में स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने 57 करोड़ 70 लाख रुपए जारी किए गए।

रायपुरApr 17, 2025 / 10:50 am

Shradha Jaiswal

CG News: खुले में कचरा फेंका और गंदगी फैलाई तो खैर नहीं, लगेगा जुर्माना
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव की पहल पर शहरों में स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने 57 करोड़ 70 लाख रुपए जारी किए गए। नगरीय प्रशासन विभाग ने स्वच्छ एवं सर्वसुविधायुक्त शौचालयों के लिए 144 नगरीय निकायों को 42 करोड़ 58 लाख रुपए जारी किए। इस राशि से 1389 शौचालयों की मरम्मत की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: शौचालयों के संधारण के लिए 15.12 करोड़ मंजूर

इसके साथ ही स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव एवं संधारण के लिए 15 करोड़ 12 लाख रुपए भी मंजूर किए गए। इस राशि से सामुदायिक शौचालयों के उन्नयन के कार्य किए जा रहे हैं। वहीं खुले में कचरा फेंकने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।
अरुण साव के निर्देश पर नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान की गति को और तेज करने, कचरा डिस्पोजल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने, नागरिकों को स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने तथा उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने विभिन्न मदों से राशि जारी की गई है। इस राशि से शौचालयों की मरम्मत, सफाई तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के काम प्राथमिकता से किए जाएंगे।

स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ वातावरण देने प्रतिबद्ध : साव

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा, हम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति सजग करने के साथ उन्हें स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय एक सुविधा से कहीं अधिक आम नागरिकों के दैनिक जीवन का हिस्सा है। राज्य सरकार ने शौचालयों की आवश्यकताओं को देखते हुए स्वच्छ एवं सर्वसुविधायुक्त शौचालय सुनिश्चित करने के लिए राशि जारी की है।
CG News: खुले में कचरा फेंका और गंदगी फैलाई तो खैर नहीं, लगेगा जुर्माना

550 से अधिक स्थानों का सीटीयू के रूप में चिन्हित

साव ने बताया कि नगरीय निकायों के सार्वजनिक स्थलों जैसे बाजार, बस स्टैंड, चौक-चौराहे एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मिशन मोड पर स्वच्छता लक्षित इकाइयों .की पहचान कर स्वच्छता के कार्य किए जा रहे हैं। अब तक ऐसे 550 से अधिक स्थानों को सीटीयू या जीवीपी के रूप में चिन्हित कर स्वच्छ किया जा चुका है। इन स्थलों पर खुले में कचरा फेंकने या दोबारा गंदगी करने वालों के लिए दंड का प्रावधान भी किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG News: खुले में कचरा फेंका और गंदगी फैलाई तो खैर नहीं, लगेगा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो