scriptCG News: न्यू ट्रामा सेंटर के OT में इस हफ्ते से ऑपरेशन शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत.. | CG News: Operations start OT New Trauma Center | Patrika News
रायपुर

CG News: न्यू ट्रामा सेंटर के OT में इस हफ्ते से ऑपरेशन शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत..

CG News: रायपुर में आंबेडकर अस्पताल स्थित न्यू ट्रामा सेंटर का ओटी इस हते शुरू होने की संभावना है। नई ओटी लाइट लगा दी गई है।

रायपुरMar 17, 2025 / 10:23 am

Shradha Jaiswal

CG News: न्यू ट्रामा सेंटर के OT में इस हफ्ते से ऑपरेशन शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत..
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आंबेडकर अस्पताल स्थित न्यू ट्रामा सेंटर का ओटी इस हते शुरू होने की संभावना है। नई ओटी लाइट लगा दी गई है। एसी लगाने का काम पूरा हो गया है। पिछले साल 5 नवंबर को आगजनी के बाद ओटी में सर्जरी बंद है। इमरजेंसी में आने वाले ऑर्थोपीडिक के मरीजों की सर्जरी के लिए इस ओटी का उपयोग किया जाता है। अभी सर्जरी पुराने न्यूरो सर्जरी ओटी में की जा रही है। वहां कूलिंग ठीक नहीं होने से डॉक्टरों को परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: आंबेडकर अस्पताल

न्यू ट्रामा ओटी में कल्चर टेस्ट हो जाने के बाद नियमित रूप से मरीजों के ऑपरेशन होने लगेंगे। गर्मी में मरीजों को राहत देने के लिए केजुअल्टी एवं ट्रामा सेंटर में 11 नग नए एसी लगाए गए हैं। हर मौसम में 24 घंटे चलने वाले केजुअल्टी एवं ट्रामा विभाग अस्पताल का सर्वाधिक व्यस्त विभाग है। यहां रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट इंज्युरी, गंभीर चोटों और अन्य दुर्घटना में घायल मरीजों का तत्काल इलाज किया जाता है।

ओटी शुरू करने में देरी पर पत्रिका उठाता रहा है मुद्दा

यहां पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग एवं केजुअल्टी ट्रायेज भी है। कुल 30 बिस्तरों की क्षमता वाले इस विभाग में आपात स्थिति में सबसे पहले मरीज यहीं पहुंचता है। यहां से प्रारंभिक इलाज के बाद मरीजों की स्थिति स्थिर होने पर वार्ड में शिट किया जाता है। एसी बंद होने से मरीजों के साथ डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को भी परेशानी हो रही थी।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि पिछली बार निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने निर्देश दिए थे कि सर्वाधिक व्यस्त रहने वाले इन विभागों में मरीजों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसलिए नए एसी लगाए गए हैं।

नए एसी इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया जारी

इन विभागों में पूर्व में लगाये गये एसी खराब हो गये थे, जिनकी जगह अब नये एसी लगाये गये हैं। वहीं अन्य विभागों में स्थापित एसी का मेंटेनेंस किया जा रहा है। जहां आवश्यक हो वहां नये एसी लगाये जायेंगे। इसी क्रम में गायनी ओटी में दो नये एसी लगाये गये हैं। न्यू ट्रामा वार्ड में दो नयी ओटी लाइट लग गई है और वहां भी नए एसी इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया जारी है। न्यू ट्रामा में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड को भी शुरू कर दिया जाएगा।

Hindi News / Raipur / CG News: न्यू ट्रामा सेंटर के OT में इस हफ्ते से ऑपरेशन शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत..

ट्रेंडिंग वीडियो