CG News: बड़ा फैसला! प्री-वेडिंग और शराब पर इस समाज ने लगाया प्रतिबंध, जानिए क्यों उठाया ये कदम?
Pre wedding and alcohol banned: प्रदेश के विकास के साथ हमें सामाजिक बुराइयों को भी समाप्त करना होगा। युवा पीढ़ी शराब से बर्बाद हो रही है। प्री वेडिंग का प्रचलन तेज़ी से बढ़ रहा है, इस पर सामूहिक रूप से प्रतिबंध जरूरी है।
CG News: प्रदेश देवांगन समाज ने सर्वसमति से बड़ा फैसला लिया है। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। समाज ने प्री वेडिंग और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब परोसे जाने की परंपरा पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया।
प्रदेश की प्रबंध कार्यकारिणी बैठक में 100 से अधिक नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को समानित किया। बैठक में राजस्व ज़लिा बलौदा बाज़ार को मान्यता दी गई। संगठन का विस्तार करते हुए युवा, महिला, चिकित्सा, राजनीतिक, व्यापार एवं प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ की घोषणा की गयी। प्रदेश देवांगन समाज की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक सुबह 11 बजे से बीरगांव में हुई। बैठक में माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना के बाद समाज के प्रदेश महासचिव परस देवांगन ने बैठक की प्रस्तावना रखी।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में प्रदेश भर से जीतकर आए जनप्रतिनिधियों का समान किया गया। इसमें नगर निगम धमतरी की सभापति कौशल्या देवांगन, नगपुरा की जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जनपद पंचायत नवागढ़ की अध्यक्ष अर्चना देवांगन, जनपद पंचायत धमधा की उपाध्यक्ष प्रीति देवांगन समेत 100 से अधिक ज़लिा पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्षद, सरपंच एवं उप सरपंच शामिल थे।
प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन ने कहा कि समय बंटने का नहीं बल्कि एकजुट होने का है। प्रदेश देवांगन जन कल्याण समाज के अध्यक्ष सागर देवांगन ने अपने संगठन का विलय कर एकता के सूत्र में बंधने का कार्य किया है। आने वाले समय में प्रदेश में संचालित अन्य संगठनों को भी एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा। देवांगन ने कहा कि प्रदेश के विकास के साथ हमें सामाजिक बुराइयों को भी समाप्त करना होगा। युवा पीढ़ी शराब से बर्बाद हो रही है। प्री वेडिंग का प्रचलन तेज़ी से बढ़ रहा है, इस पर सामूहिक रूप से प्रतिबंध जरूरी है।
Hindi News / Raipur / CG News: बड़ा फैसला! प्री-वेडिंग और शराब पर इस समाज ने लगाया प्रतिबंध, जानिए क्यों उठाया ये कदम?