CG News: महापौर ने दिए निर्देश
महापौर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सहायक राजस्व अधिकारियों के लिए राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। उनकी ड्यूटी अन्य कार्यों में ना लगाएं। महापौर से मिलने वालों में संघ के अध्यक्ष प्रमोद राव जाधव सहित उपाध्यक्ष स्वामी साहू, मोहित कुमार, श्याम सोनी, महामंत्री आशुतोष सिंह, राधेश्याम एक्का, महासचिव अंशुल शर्मा जुनियर, सैय्यद जोहेब, सचिव नितिश झा, योगेश कडु सहित सभी पदाधिकारी शामिल थे। प्लेसमेंट कर्मियों को सीधे निगम से वेतन दें
निगम के सभी विभागों में प्लेसमेंट कर्मचारी कार्यरत हैं, ठेकेदार एजेंसी को भुगतान होने से कर्मचारियों को मामूली वेतन मिलता है। कर्मचारी-अधिकारी संघ ने नगरीय निकायों में वेतन विसंगति व अन्य समस्याओं के संबंध में 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. 2004 के बाद नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, नगरीय निकायों में ठेका पद्धति समाप्त करते हुए प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकाय से वेतन भुगतान किया जाए तथा 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले निकाय के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
खाली पद जल्द भरने की मांग
6 वें व 7 वें वेतनमान की एरियर्स राशि का भुगतान और अनुकपा नियुक्ति में काफी समय से सीधी भर्ती नहीं होने से पात्र हितग्राहियों की आयु सीमा 45 वर्ष को शिथिल किया जाए, अनुकंपा नियुक्ति के रिक्त पदों को जल्द भरा जाए। प्रतिनियुक्ति पर संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन भुगतान संचालनालय स्तर से किया जाए और सभी विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को रविवार अवकाश दिया जाए।