scriptCG News: बीएससी कृषि की रिक्त सीटें 12वीं के परिणाम के आधार पर भरी जाएंगी | Patrika News
रायपुर

CG News: बीएससी कृषि की रिक्त सीटें 12वीं के परिणाम के आधार पर भरी जाएंगी

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में बीएससी कृषि (ऑनर्स) में द्वितीय चरण की काउंसलिंग, 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी 26 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

रायपुरJul 23, 2025 / 02:35 am

Anupam Rajvaidya

Raipur
1/4
CG News: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत संचालित शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के बीएससी कृषि ऑनर्स (BSc Agriculture) स्नातक पाठ्यक्रम में द्वितीय चरण की काउंसलिंग (स्पॉट काउंसलिंग) के बाद रिक्त सीटों पर 12वीं की परीक्षा के परिणामों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस अवधि में पंजीयन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित नियमों के तहत प्रावीण्यता के आधार पर उपरोक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।
Raipur
2/4
इसी प्रकार निजी महाविद्यालयों में प्रबंधन सीटों पर प्रवेश (Admission) हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते है। बीएससी कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में उपलब्ध कुल 2015 सीटों में अब तक 1348 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है तथा 667 सीटें रिक्त हैं।
Raipur
3/4
नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग (Online Counseling) प्रक्रिया जारी है। काउंसलिंग के द्वितीय चरण में स्पॉट काउंसलिंग 22 जुलाई से प्रारंभ हुई है जो 23 जुलाई तक चलेगी। स्पॉट काउंसलिंग के दौरान विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर उपलब्धता के आधार पर दस्तावेजों के परीक्षण के बाद तत्काल फीस जमा कर प्रवेश दिया जा रहा है। 25 जुलाई को विभिन्न महाविद्यालयों में शेष सीटों का कन्वर्शन किया जाएगा। कन्वर्शन काउंसलिंग हेतु प्रोविजनल सीट, महाविद्यालय आवंटन, तत्काल दस्तावेज एवं ऑनलाइन फीस जमा करने हेतु अभ्यर्थियों को कृषि महाविद्यालय रायपुर में 25 जुलाई को उपस्थित होना पडे़गा।
Raipur
4/4
बारहवीं के परीक्षा परिणामों के आधार पर रिक्त सीटों मे प्रवेश हेतु इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 26 जुलाई को रात 11:30 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन (Online Registration) कराया जा सकता है। असफल फीस ट्रांजेक्शन वाले अभ्यर्थी 27 जुलाई को पुनः फीस जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन दस्तावेजों का सत्यापन कृषि महाविद्यालय रायपुर में 28 एवं 29 जुलाई को किया जाएगा। 30 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की प्रावीण्य सूची अपलोड की जाएगी। 31 जुलाई से 2 अगस्त तक अभ्यर्थियों को सीट आबंटन तथा फीस जमा करने हेतु कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना होगा। काउंसलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://igkv.ac.in/site/ का अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG News: बीएससी कृषि की रिक्त सीटें 12वीं के परिणाम के आधार पर भरी जाएंगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.