CG Robbery Case: बुजुर्गों पर पिस्टल तान लूट लिया 50 लाख रुपए
घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। घटना स्थल पर फॉरेसिंक, डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची। आरोपियों की तलाश में शहर के प्रमुख मार्गों की नाकेबंदी कर दी गई। देर रात तक उनका पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक अनुपम नगर के मकान नंबर डी-14 में प्रेमा वेलू(71), अपनी बहन रजनी वेलू(67) और भाई मनोहर वेलू (70) के साथ रहते हैं।CG robbery: जमीन ब्रोकर से चाकू की नोंक पर 3.6 लाख की डकैती, महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
सभी को एक कमरे में बंधक बना लिया। उन्हें धमकाते हुए पैसों के बारे में पूछा। आरोपी खुद को लाल सलाम गैंग का बताते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। बुजुर्गों ने अलमारी में रकम होने की जानकारी दी। इसके बाद आरोपियों ने उसमें रखे 50 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद प्रेमा और रजनी के जेवर भी दीवान से लूट लिए और कार से शक्तिनगर होते हुए शंकर नगर रोड की ओर भाग निकले।जमीन बेचकर रखे थे पैसा
CG Robbery Case: बुजुर्गों ने बिलासपुर रोड की चार एकड़ जमीन को पांच दिन पहले बेचा था। उसी का पैसा अपने घर में रखे थे। एक बहन का आना-जाना रहता है। बताया जाता है कि उसी जमीन को लेकर भाई-बहनों के बीच कुछ विवाद भी था। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है।वर्सन