इस कार्य के लिए 2 फरवरी को डाउन लाइन में 3 घंटे 30 मिनट का और 3 व 4 फरवरी को अप एवं मिडिल लाइन 4-4 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।
CG Train Cancelled: रद्द होने वाली ट्रेनें
2 फरवरी को गाडी नं 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर, 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु पैसेंजर और 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु पैसेंजर रद्द रहेगी। 4 फरवरी को गाडी नं 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर और 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी। 5 फरवरी को गाडी नं 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर और 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।