scriptCG Weather Alert: कुछ ही घंटों में बदलेगा मौसम का मिजाज, आगामी 4 दिनों तक बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी | CG Weather Alert: Possibility of rain for the next 4 days | Patrika News
रायपुर

CG Weather Alert: कुछ ही घंटों में बदलेगा मौसम का मिजाज, आगामी 4 दिनों तक बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी

Weather Alert: प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 19 से 22 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

रायपुरMar 19, 2025 / 09:44 am

Khyati Parihar

CG Weather Alert: कुछ ही घंटों में बदलेगा मौसम का मिजाज, आगामी 4 दिनों तक बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी
CG Weather Alert: राजधानी में मंगलवार को लू से राहत रही। हालांकि गर्म हवा के थपेड़ों ने थोड़ा परेशान किया। अगले 48 घंटे में राजधानी समेत प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा। इसके बाद अगले तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री गिरेगा। 19 से 22 मार्च तक मेघ गर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। यानी दिन व रात काफी गर्म हो गए हैं। जगदलपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। हालांकि वहां तापमान रायपुर से मामूली ज्यादा रहा और 38.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा, जहां पारा 15.6 डिग्री रहा।

19 से 22 मार्च बारिश होने की संभावना

CG Weather Alert: मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ व द्रोणिका के कारण मौसम में बदलाव आ रहा है। इससे गर्मी कम होगी, जिससे लोगों को राहत रहेगी। बुधवार को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 19 से 22 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ बारिश होने की संभावना है।
राजधानी में अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। सुबह हल्के बादल छा सकते हैं। हालांकि दोपहर में आसमान साफ रहेगा इसलिए पारा चढ़ेगा।

यह भी पढ़ें

Weather Update: कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना… 19 से 22 मार्च के बीच जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी

कहां कितना तापमान

स्थान – अधिकतम – न्यूनतम
रायपुर – 38.5 – 24.5
माना – 37.6 – 22.1
बिलासपुर – 38.1 – 22.0
पेंड्रारोड – 35.1 – 19.0
अंबिकापुर – 34.0 – 15.6
जगदलपुर – 38.6 – 20.4
दुर्ग – 37.2 – 19.2
राजनांदगांव – 36.0 – 20.5

Hindi News / Raipur / CG Weather Alert: कुछ ही घंटों में बदलेगा मौसम का मिजाज, आगामी 4 दिनों तक बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो