19 से 22 मार्च बारिश होने की संभावना
CG Weather Alert: मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ व द्रोणिका के कारण मौसम में बदलाव आ रहा है। इससे गर्मी कम होगी, जिससे लोगों को राहत रहेगी। बुधवार को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 19 से 22 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ बारिश होने की संभावना है।Weather Update: कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना… 19 से 22 मार्च के बीच जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी
कहां कितना तापमान
स्थान – अधिकतम – न्यूनतमरायपुर – 38.5 – 24.5
माना – 37.6 – 22.1
बिलासपुर – 38.1 – 22.0
पेंड्रारोड – 35.1 – 19.0
अंबिकापुर – 34.0 – 15.6
जगदलपुर – 38.6 – 20.4
दुर्ग – 37.2 – 19.2
राजनांदगांव – 36.0 – 20.5