scriptCG Weather Update: आसमान में बादलों ने डाला डेरा! रायपुर समेत इन जिलों में आज होगी बारिश, गिरेंगे ओले | CG Weather Update: It will rain today in these districts including Raipur | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: आसमान में बादलों ने डाला डेरा! रायपुर समेत इन जिलों में आज होगी बारिश, गिरेंगे ओले

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में चक्रवातीय दबाव के चलते मौसम ने करवट ली है। बीते दिन प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बारिश हुई…

रायपुरApr 03, 2025 / 08:51 am

Khyati Parihar

CG Weather Update: आसमान में बादलों ने डाला डेरा! रायपुर समेत इन जिलों में आज होगी बारिश, गिरेंगे ओले
CG Weather Update: शहर में बुधवार को राजधानी के आसमान पर बादलों ने डेरा डाला। इस कारण शहर का तापमान कम रहा। सूरज दिनभर बादलों के पीछे रहा। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों बादल कभी भी बरस पड़ेंगे, फिलहाल लोगों को तेज धूप से ही राहत मिली।
राजधानी में गुरुवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ बारिश होगी। ओले भी गिरेंगे। अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी।
बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.7 डिग्री कम रहा। सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में तेज धूप कम ही रही। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। मौसम में बदलाव आने से प्रदेशभर में सूरज की तपिश कम हुई है। ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री तक कम रहा।
39 डिग्री के साथ राजनांदगांव सबसे ज्यादा गर्म रहा। अंबिकापुर में सबसे कम तापमान 20 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, एक ऊपरी हवा का चक्रवात व द्रोणिका बने हुए हैं। इसके असर से प्रदेश में बादल छा रहे हैं। भैरमगढ़ में 3 व माकड़ी में एक सेमी पानी बरस गया। कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी भी हुई है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी

बस्तर संभाग में 5 अप्रैल को बारिश के आसार

5 अप्रैल को बस्तर संभाग और उसके आसपास वर्षा की गतिविधियां सक्रिय रह सकती हैं। इससे पहले 3 और 4 अप्रैल को भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

रायपुर में कैसा रहेगा मौसम

राजधानी रायपुर में 3 अप्रैल को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा। गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आसपास रह सकता है। मौसम के इस बदलाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है।

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: आसमान में बादलों ने डाला डेरा! रायपुर समेत इन जिलों में आज होगी बारिश, गिरेंगे ओले

ट्रेंडिंग वीडियो