CBI Raid in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई ने सीजीपीएसपी परीक्षा घोटाले की जांच के सिलसिले में रायपुर और महासमुंद में पांच ठिकानों पर बुधवार को छापे मारे। यह कार्रवाई रायपुर में फुल चौक स्थित होटल, सिविल लाइंस क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर और महासमुंद में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में की गई है।
उक्त सभी स्थानों से तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज और कम्प्यूटर से डेटा लिए जाने की जानकारी मिली है।बताया जाता है कि उक्त ठिकानों में सीजीपीएसपी के पेपर सॉल्व किए गए थे। इस घोटाले की जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई है। साथ ही उक्त फर्म के संचालकों से पूछताछ कर बयान लिया गया है।
CBI Raid in CG: 6 संदिग्धों को किया पूछताछ के लिए तलब
सीजीपीएससी परीक्षा भर्ती घोटाले में छापेमारी और तलाशी के दौरान मिली जानकारी के आधार पर आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई के दौरान कुछ लोग संदेह के दायरे में लिए गए है।
इसमें जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके करीबी संबंध इस प्रकरण में जेल भेजे गए लोगों के साथ मिले हैं। उक्त सभी के द्वारा बिचौलिए की भूमिका निभाए जाने का संदेह है। हालांकि छापेमारी को लेकर सीबीआई की ओर से अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।
Hindi News / Raipur / CGPSC घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन! रायपुर और महासमुंद में पांच ठिकानों पर हुई छापेमारी..