Chaitanya Baghel: फ्लैट खरीदने के नाम पर 5 करोड़ रुपए लिया
करीबी कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के साथ मिलीभगत कर अपनी कंपनियों में निवेश किया। त्रिलोक के यहां काम करने वाले कर्मचारियों के नाम पर विट्ठलपुरम प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने के नाम पर अप्रत्यक्ष रूप से 5 करोड़ रुपए लिया गया। इसके ट्रांजेक्शन में संबंधित लेन-देन की अवधि के दौरान ब्योरा मिला है। यह राशि त्रिलोक को शराब सिंडिकेट से अपने बैंक खातों में भुगतान प्राप्त हुआ था। इस घोटाले की जांच करने पर पता चला है कि शराब घोटाले से राज्य के खजाने को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं इसके सिंडिकेट में शामिल लोगों को 2500 करोड़ रुपए से अधिक रकम मिली।
1000 करोड़ खपाने का आरोप
शराब घोटाले की 1000 करोड़ रुपए से अधिक के पीओसी (पोस्ट-ऑफिस ऑन द ऑर्डर) को खपाने का आरोप है। चैतन्य छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल को पीओसी हस्तांतरित करने के लिए अनवर ढेबर और अन्य के साथ समन्वय करते थे। ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि शराब घोटाले की अर्जित रकम को निवेश के लिए बघेल परिवार के प्रमुख सहयोगियों को दिया गया था। इस रकम का क्या किया गया इसे जांच के दायरे में लिया गया है। बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, विशेष सचिव एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लन को गिरफ्तार किया गया है।
चैतन्य को विशेष कोर्ट में पेश करेंगे
ईडी पूछताछ करने के बाद चैतन्य को विशेष न्यायाधीश की अदालत में 22 जुलाई को पेश करेगी। बताया जाता है कि सीएम के पुत्र को फिर से रिमांड पर लिए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए अदालत में आवेदन पेश किया जाएगा।
कांग्रेस आज करेगी आर्थिक नाकेबंदी
प्रदेश में लगातार कट रहे जंगल के खिलाफ कांग्रेस ने 22 जुलाई को प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी करेगी। इसके तहत दोपहर 12 से 2 बजे तक नेशनल हाईवे में कांग्रेस के कार्यकर्ता चक्काजाम कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। मुंबई, कोलकाता नेशनल हाईवे पर वीआईपी चौक तेलीबांधा, तथा बिलासपुर, रायपुर हाईवे पर सांकरा, आरंग, अभनपुर, तिल्दा, खरोरा में नाकेबंदी की जाएगी। इसके लिए कांग्रेस ने सभी जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी है।