scriptChhattisgarh news : आदर्श विद्यालय ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह, SEE Pics | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh news : आदर्श विद्यालय ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह, SEE Pics

Chhattisgarh news : आदर्श विद्यालय ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह, SEE Pics

रायपुरDec 15, 2024 / 09:09 pm

Trilochan Das Manikpuri

Chhattisgarh news: Adarsh ​​Vidyalaya celebrated Golden Jubilee
1/8
रायपुर. आदर्श विद्यालय देवेंद्र नगर की स्वर्ण जयंती डीडीयू ऑडिटोरियम में मनाई गई। प्रथम सत्र सुबह 10 बजे सन् 1986 से लेकर सन् 2023 तक के छात्रों का मिलाप के माध्यम से पुनर्मिलन था। अपने गुरुओं के सम्मान में विविध संगीतमयी नृत्य अभिनय की विधाओं से साक्षात्कार करते हुए बिसरे पलों को स्मरण किया। द्वितीय सत्र शाम 5 बजे से स्वर्णिमा महोत्सव शुरू हुआ।
Chhattisgarh news: Adarsh ​​Vidyalaya celebrated Golden Jubilee
2/8
मुख्य अतिथि आईजीकेवी के वीसी गिरीश चंदेल रहे। विशिष्ट अतिथि डीईओ विजय खंडेलवाल और विशेष अतिथि रायपुर केरला समाजम के नियामक मंडल के सभी अधिकारी थे।
Chhattisgarh news: Adarsh ​​Vidyalaya celebrated Golden Jubilee
3/8
रायपुर केरला समाजम के अध्यक्ष विनोद पिल्लई, उपाध्यक्ष टी.सी.साजी महासचिव जैकब सकारिया, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष एवं विशेष अतिथियों का सम्मान संस्था की प्राचार्य, उपप्राचार्य एवं प्रधानाध्यापिका ने किया। इस अवसर में 50 वर्षों की अविरल गाथा, उपलब्धियों, शैक्षिक साधना, स्मृतियों को संकलित कर आदर्शिका स्मारिका का विमोचन किया गया।
Chhattisgarh news: Adarsh ​​Vidyalaya celebrated Golden Jubilee
4/8
नर्सरी और पीपी-1 के बच्चों ने किया मी एंड मॉम और पपेट डांस
Chhattisgarh news: Adarsh ​​Vidyalaya celebrated Golden Jubilee
5/8
मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

इसके बाद विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सर्टिफिकेट देकर

उनके माता-पिता के समक्ष सम्मान किया गया। खेलकूद में विशिष्टस्थान प्राप्त करने वाले एवं अन्य क्रियाकलापों में श्रेष्ठस्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें गोल्डन जुबली जर्नी स्किट जो मुख्य रूप से आदर्श विद्यालय के स्थापना वर्ष 1974 से लेकर 2024 की सुनहरी यात्रा का जीवंत चित्रण था, प्रदर्शन किया गया।
Chhattisgarh news: Adarsh ​​Vidyalaya celebrated Golden Jubilee
6/8
नर्सरी कक्षा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मी एंड मॉम में माता-पिता का बच्चों के लिए प्रेम एवं त्याग को आकर्षक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। पी पी वन के बच्चों का पपेट डांस, पीपीटी टू के बच्चों के सीजन डांस ने मन मोह लिया।
Chhattisgarh news: Adarsh ​​Vidyalaya celebrated Golden Jubilee
7/8
स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आदर्श विद्यालय देवेन्द्र नगर के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए।
Chhattisgarh news: Adarsh ​​Vidyalaya celebrated Golden Jubilee
8/8
स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आदर्श विद्यालय देवेन्द्र नगर के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Chhattisgarh news : आदर्श विद्यालय ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह, SEE Pics

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.