scriptChhattisgarh news : विदाई समारोह में दीपदान देकर लिया शपथ छात्राओं ने, SEE PICS | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh news : विदाई समारोह में दीपदान देकर लिया शपथ छात्राओं ने, SEE PICS

Chhattisgarh news : विदाई समारोह में दीपदान देकर लिया शपथ छात्राओं ने, SEE PICS

रायपुरFeb 16, 2025 / 09:07 pm

Trilochan Das Manikpuri

Chhattisgarh news
1/5
रायपुर। जेआर दानी शासकीय उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय में कक्षा 12वीं का विदाई समारोह रखा गया था। मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विजय खण्डेलवाल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य और बेहतर करियर के लिए शुभकामनाएं देते हुए कक्षा बारहवीं व ग्यारहवीं की समस्त कक्षा कप्तान को दीपदान की प्रक्रिया में शपथ दिलाया ।
Chhattisgarh news
2/5
विदाई समारोह में कई प्रतियोगिताएं भी छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी।
Chhattisgarh news
3/5
जिसमें तालेशवरी को मिस दानी, अदिती ताम्रकार को मिस इवनिंग, गेनिका साहू स्टुडेंट ऑफ द ईयर और सलमा लकड़ा स्पोर्ट्स दीवा चुनी गई ।
Chhattisgarh news
4/5
मुख्य अतिथि डॉ खण्डेलवाल, प्राचार्य डॉ हितेश दीवान, एवं वरिष्ठ व्याख्याता मंजू शर्मा द्वारा क्राउन पहनाकर विजेताओं सम्मानित किया गया।
Chhattisgarh news
5/5
समारोह में व्याख्याता डॉ रामलाल पेढरिया की तरफ से सीसीआरटी की तर्ज पर शिक्षाप्रद कठपुतली डांस तथा छात्राओं द्वारा विविध साँस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। सहायक संचालक डीइओ सुरेश अवस्थी, प्रधानपाठिका क्रांति चंद्राकर एवं समस्त शिक्षक गण तथा छात्रायें उपस्थित थीं| छात्रसंघ प्रभारी व्याख्याता सुश्री नीता पवार द्वारा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन किया गया।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Chhattisgarh news : विदाई समारोह में दीपदान देकर लिया शपथ छात्राओं ने, SEE PICS

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.