scriptनई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ CM साय की बैठक! 3 नए आपराधिक कानूनों की हुई समीक्षा, पढ़ें पूरी खबर.. | CM Sai's meeting with Home Minister Amit Shah in New Delhi | Patrika News
रायपुर

नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ CM साय की बैठक! 3 नए आपराधिक कानूनों की हुई समीक्षा, पढ़ें पूरी खबर..

CG News: नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन को लेकर समीक्षा की गई।

रायपुरApr 22, 2025 / 09:41 am

Shradha Jaiswal

नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ CM साय की बैठक! 3 नए आपराधिक कानूनों की हुई समीक्षा, पढ़ें पूरी खबर..
CG News: नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की साथ बैठक हुई है। छत्तीसगढ़ में नए आपराधिक कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 27 प्रकार की एसओपी (स्टेंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर) लागू किए गए हैं। करीब 37,385 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। न्यायालयों, पुलिस थानों और जेलों को ई-साक्ष्य और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम से लैस किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: दिल्ली में आपराधिक कानूनों की समीक्षा

राज्य में अब तक 53,981 एफआईआर नए कानूनों के तहत दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें से लगभग 50% मामलों में चालान प्रस्तुत हो चुके हैं। ये जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई दिल्ली में एक समीक्षा बैठक में दी। नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व न्याय तंत्र को और अधिक सशक्त बनाने पर भी चर्चा हुई।

नए कानूनों के तहत राज्य में 53,981 केस दर्ज

नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों की सराहना करते हुए गृह मंत्री ने शीघ्र नए क़ानूनों को राज्य में शत प्रतिशत लागू करने पर बल दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से समन्वय और तत्परता की अपेक्षा जताई।
मुख्यमंत्री साय ने आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ देशभर में कानूनी सुधार की पहल को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। बैठक में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिरीक्षक सुशील द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

Hindi News / Raipur / नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ CM साय की बैठक! 3 नए आपराधिक कानूनों की हुई समीक्षा, पढ़ें पूरी खबर..

ट्रेंडिंग वीडियो