Crime News: फैशन डिजाइनर को घर में घुसकर पीटा, सहेलियों ने बाथरूम से बाल पकड़कर घसीटा, फिर… मचा बवाल
Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में युवकों का गैंगवॉर तो आम बात है, लेकिन अब राजधानी रायपुर में युवतियों के एक गैंग ने अपनी ही सहेली के घर जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की और पीड़िता का दावा है कि उसे पंच (मुक्का) भी मारा।
Crime News: राजधानी में अब युवतियां भी गुंडागर्दी करने लगी हैं। खम्हारडीह इलाके में एक फैशन डिजाइनर युवती के घर में कुछ युवतियां घुस गईं। युवती और उसकी सहेलियों से जमकर मारपीट की गई। इसके बाद नकदी और कैश लूटकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने पांच युवतियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक, रहनुमा नाजिर भावना नगर में अपने सहेली चंचल आहूजा के साथ किराए के मकान में रहती है। वह फैशन डिजाइनर का काम करती है। शनिवार की शाम उसकी पहचान की आलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन, रानू साहू उसके घर पहुंचे। इसके बाद झगड़ा करते हुए रहनुमा से मारपीट करने लगे। उसे बुरी तरह पीटने लगे।
चंचल ने इसका विरोध किया, तो उससे भी मारपीट की। इस दौरान आरोपी युवतियों ने रहनुमा का मोबाइल तोड़ दिया। उसके घर में तोड़फोड़ भी किया। इसके बाद घर से जेवर और नकदी रकम लूटकर ले गए। पीड़िता ने इसकी शिकायत खहारडीह थाने में की। पुलिस ने सभी आरोपी युवतियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपी युवतियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/raipur-news/minors-beat-each-other-mercilessly-in-raipur-19472364" target="_blank" rel="noopener">मारपीट का LIVE VIDEO… रायपुर में नाबालिगों ने एक-दूसरे को शर्ट फटते तक पीटा, इस बात पर हुआ था विवाद
देखें VIDEO
Hindi News / Raipur / Crime News: फैशन डिजाइनर को घर में घुसकर पीटा, सहेलियों ने बाथरूम से बाल पकड़कर घसीटा, फिर… मचा बवाल