scriptCG Naxal Encounter : नेशनल पार्क में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिले डिप्टी सीएम शर्मा | Patrika News
रायपुर

CG Naxal Encounter : नेशनल पार्क में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिले डिप्टी सीएम शर्मा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए बड़े नक्सल ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए थे

रायपुरFeb 12, 2025 / 01:55 am

Anupam Rajvaidya

गृह मंत्री विजय शर्मा
1/3
डिप्टी सीएम विजय शर्मा
2/3
घायल जवान
3/3
CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने 11 फरवरी को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती घायल जवानों से मुलाकात की। उन्होंने जवानों के अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा कि आपकी वीरता और समर्पण से ही प्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिल रही है। पूरा प्रदेश आपके साथ खड़ा है। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों को घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। बता दें कि बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में 9 फरवरी को सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए बड़े नक्सल ऑपरेशन में 31 वर्दीधारी नक्सली मारे गए थे। वहीं दो जवान शहीद हुए।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG Naxal Encounter : नेशनल पार्क में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिले डिप्टी सीएम शर्मा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.