E-City Bus in Raipur: चलाई जाएंगी 250 ई-सिटी बसें
विभागीय अधिकारियों द्वारा पहले से तय किए गए रास्तों पर ही बसों को चलाने की योजना बनाई गई है। राज्य परिवहन प्राधिकार द्वारा परमिट की सुनवाई और दावा-आपत्तियों का निराकरण कर जारी किया जाएगा। उक्त मार्गों पर जारी किए गए परमिट में इस समय सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन अधिकांश के खराब होने के कारण कुछ चिन्हाकित मार्गों पर ही इसे चलाया जा रहा है। उपलब्ध नहीं होने के कारण 46 सिटीं बसें ही चल रही हैं। बता दें कि 250 ई-सिटी बसों को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में चलाया जाना है। एयरपोर्ट से फिर शुरू होगी एसी बस
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से दुर्ग रेलवे स्टेशन पर फिर एसी सिटी बस का संचालन शुरू होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए 5 वातानुकूलित सिटी का संचालन नवंबर 2022 में शुरू किया गया था। लेकिन, कुछ दिनों अचानक ही बिना पूर्व सूचना के इसे बंद कर दिया। यह बस रायपुर एयरपोर्ट से तेलीबांधा, पचपेडी़ नाका, टाटीबंद से भिलाई होते हुए दुर्ग रेलवे स्टेशन तक संचालन किया जा रहा था। बता दें कि एयरपोर्ट से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक चलाने 2017 में 5 वर्ष के लिए परमिट जारी किया गया था। इसकी अवधि दिसंबर 2022 में समाप्त होने के बाद दोबारा 5 वर्ष के लिए परमिट जारी किया गया था। लेकिन यात्री बस मालिकों की आपत्ति और आए दिन होने वाले विवाद को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया।
किस्तों में होगा संचालन
केंद्र सरकार से बसों के मिलने के बाद इसे किस्तों में अलग-अलग मार्गों पर चलाया जाएगा। 9 से 12 मीटर लंबी इन बसों को उनकी क्षमता के अनुसार शहर के भीतर और पड़ोसी जिलों में संचालित करने की योजना बनाई है। प्रस्तावित मार्गों पर सहमति बनते ही उक्त मार्गो पर संचालन किया जाएगा। बताया जाता है कि एक बार चार्ज होने पर 9 मीटर वाली ई-सिटी बसों की क्षमता 120 किमी और 12 मीटर वाली 200 किमी तक चलेगी। उक्त बसों के लिए टाटीबंध चौक रिंग रोड से लगे हुए हीरापुर की खाली 5 एकड़ जमीन पर नगर निगम ई-बसों के लिए डिपो और चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाएगा। 14 करोड़ 33 लाख रुपए का ठेका हो रहा है। इसे अहमदाबाद की चार्टडेड स्पीड लिमिटेड बसों को चलाने के लिए 62.20 रूप प्रतिकिमी की दर से चार्ज करेगी।
इन प्रस्तावित मार्गों पर सिटी बस चलाने की तैयारी
रायपुर रेलवे स्टेशन से कुम्हारी बस्ती, घड़ी चौक वाया कुम्हारी चौक रायपुर रेलवे स्टेशन से माना एयरपोर्ट वाया घडी चौक, माना कैंप रायपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर हसौद, नवागांव, पलौद, कोटनी रायपुर रेलवे स्टेशन से पंडारी बस स्टैंड, अवंति चौक, मोवा, जीरो पाइंट, विधानसभा, दोंदे, खरोरा तिगड्डा रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह सिलियारी स्टेशन रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, भनपुरी, उरला, कुम्हारी रायपुर एयरपोर्ट से टाटीबंध चौक, यहां से भिलाई, दुर्ग बस स्टैंड
रायपुर रेलवे स्टेशन से घडी चौक, मैग्नेटो माल, एमएम फन सिटी, भानसोज रायपुर रेलवे स्टेशन से घडी चौक, माना बस्ती, रावतपुरा कालेज, चंपारण रायपुर रेलवे स्टेशन से तेलीबांधा, मंदिर हसौद, कुरुद, चंद्रखुरी
रायपुर रेलवे स्टेशन से धरसींवा, खैरखुंट, सुंगेरा रायपुर रेलवे स्टेशन से नवा रायपुर मंत्रालय, संचालनालय वाया जोरा रायपुर रेलवे स्टेशन से नवा रायपुर मंत्रालय, संचालनलय वाया माना बस्ती चौक, नगर घड़ी, पचपेड़ी नाका, टाटीबंध
रायपुर एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक, कुम्हारी, चरौदा, भिलाई-3, पावर हाउस, नेहरू नगर, दुर्ग बस तक स्टैंड (एसी बस) रायपुर रेलवे स्टेशन से पंडरी बस स्टैंड, विधानसभा, मांढर, सिलियारी रायपुर रेलवे स्टेशन से भाठागांव बस स्टैंड
कार्यपालन अभियंता प्रदीप यादव ने बताया ई-बसें चलाने की तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए एजेंसी तय करने के बाद बसों के मिलते ही सड़कों पर उतारा जाएगा। क्षमता के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के साथ ही विभिन्न मार्गो चलाया जाएगा।