scriptEd Raid: ईडी ने चैतन्य से पूछा प्रॉपर्टी, निवेश और आय के स्रोत का हिसाब, सौरभ चंद्राकर ने गिफ्ट किया था जैगवार कार | ED asked Chaitanya to give details of his property, investments and source of income | Patrika News
रायपुर

Ed Raid: ईडी ने चैतन्य से पूछा प्रॉपर्टी, निवेश और आय के स्रोत का हिसाब, सौरभ चंद्राकर ने गिफ्ट किया था जैगवार कार

Ed Raid: चैतन्य के करीबियों से पूछताछ: ईडी ने चैतन्य के करीबी और होटल एवं रेलवे ठेकेदार विजय अग्रवाल उनकी बेटी रूही, भतीजे राहुल और भूपेश बघेल के करीबी पप्पू बंसल को पूछताछ के लिए तलब किया था।

रायपुरJul 20, 2025 / 08:35 am

Love Sonkar

Ed Raid, Chaitnya Baghel

ईडी ने चैतन्य बघेल से की पूछताछ (Photo Patrika)

Ed Raid: प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल से उसकी प्रॉपर्टी निवेश और आय के स्रोत की जानकारी मांगी। साथ ही पूछा कि करोड़ों रुपए की बेहिसाब रकम किस चैनल के जरिए और किसके द्वारा पहुंचाई गई। हालांकि चैतन्य ने इन सभी आरोपों को नकार दिया। उन्होंने बताया वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। साथ ही कृषि उनके आय का स्रोत है।

संबंधित खबरें

चैट और मैसेज के संबंध में कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। वह किस आधार पर इसका आरोप लगा रहे हैं। ईडी के अधिकारियों ने बताया की मनीलॉन्ड्रिंग के जरिए उनके पास करोड़ों रुपए मिले हैं। इसके ट्रांजैक्शन का ब्योरा उनके पास है। चैतन्य ने उक्त सभी से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि ईडी जो भी आरोप लगा रही है वह झूठ और बेबुनियाद हैं। वहीं रविवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल दोपहर १ बजे बेटे चैतन्य से मिलने ईडी कार्यालय जाएंगे।
चैतन्य के करीबियों से पूछताछ: ईडी ने चैतन्य के करीबी और होटल एवं रेलवे ठेकेदार विजय अग्रवाल उनकी बेटी रूही, भतीजे राहुल और भूपेश बघेल के करीबी पप्पू बंसल को पूछताछ के लिए तलब किया था। सभी की उपस्थिति दर्ज करने पर चैतन्य द्वारा किए गए रकम के निवेश और शराब एवं सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के साथ उनके संबंधों की पूछताछ की।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और अदाणी के खिलाफ कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। इसकी शुरुआत 22 जुलाई को आर्थिक नाकेबंदी से होगी। इसके तहत कांग्रेस प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, हर शहर व जिले के प्रमुख मार्गों पर दोपहर 12 से 2 बजे तक चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज कराएगी। यह फैसला शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की बैठक में लिया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
सट्टा प्रमोटर सौरभ से गिफ्ट में कार

महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर द्वारा दी गई एक बेशकीमती जैगवार कार के संबंध में जानकारी ली। बताया जाता है यह कार सौरभ ने चैतन्य को उसके विवाह पर गिफ्ट किया था। कार की खरीदी करने से 4 महीने पहले ही चॉइस नंबर मुंह मांगी कीमत पर देकर खरीदा गया था। इसके इनपुट मिलने के बाद ईडी इसकी जांच कर रही है। हालांकि इसके इनपुट के आधार पर पूरे मामले को खंगाला जा रहा है।
दर्जनों निवेश और प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की पूछताछ

ईडी ने चैतन्य के विट्ठलपुरम रियल एस्टेट कंपनी के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान चैतन्य ने बताया कि मूल रूप से वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। ईडी ने कुम्हारी, दुर्ग के पुलगांव और बिलासपुर सहित अन्य शहरों में उनके करीबी लोगों को दी गई उधर रकम और निवेश के संबंध में जानकारी ली। बता दें की चैतन्य के साथ ज्वेलरी संचालक, शराब कारोबारी पप्पू बंसल, त्रिलोक ढिल्लन और दीपेश चावड़ा के साथ कनेक्शन मिले हैं।

Hindi News / Raipur / Ed Raid: ईडी ने चैतन्य से पूछा प्रॉपर्टी, निवेश और आय के स्रोत का हिसाब, सौरभ चंद्राकर ने गिफ्ट किया था जैगवार कार

ट्रेंडिंग वीडियो