आवास मेला में हितग्राहियों को सौंपी गई घर की चाबी, स्वीकृति के प्रमाण-पत्र भी दिए..
PM Awas Yojana: हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर हुए 10 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री साय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता और गंभीरता से वंचित परिवारों के लिए भी आवास की व्यवस्था मिली। सीएम ने ने नक्सल प्रभावित दूरस्थ वनांचलों के लिए स्वीकृत इस विशेष परियोजना के हितग्राहियों की हौसला अफजाई करते हुए अच्छा मकान बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार हर तरह की मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने नक्सली हिंसा के शिकार परिवारों से उनका हाल-चाल पूछा।केंद्र सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए स्वीकृत किए हैं 15 हजार आवास
उन्होंने घर-परिवार और उनके व्यवसाय की जानकारी ली। बातचीत के दौरान विभिन्न जिला मुख्यालयों से जुड़े हितग्राहियों ने पक्का आवास मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव पी. दयानंद, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक तारन प्रकाश सिन्हा सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।लोगों के मन से अब डर हट जाना चाहिए: शर्मा
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विभाग ने विशेष प्रयास कर भारत सरकार से ये आवास मंजूर कराए हैं। उन्होंने कहा, राज्य में नक्सलवाद को समाप्त करने का अभियान अब अंतिम चरण में है। बस्तर के लोगों के मन से अब आतंक का डर हट जाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे मुख्य धारा में आएं। बस्तर की शांति और विकास के लिए यह जरूरी है।इन जिले के हिताग्राहियों को मिली सौगात
जिला- हितग्राहीसुकमा- 809
बीजापुर- 594
नारायणपुर- 316
बस्तर- 202
दंतेवाड़ा-180
कोंडागांव-166
कांकेर-138