scriptनक्सल ऑपरेशन पर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं… पूर्व CM बघेल ने बीजापुर ऑपरेशन पर सवाल उठाए, 22 की मौत पर गरमाई सियासत | Former CM Bhupesh Baghel raised questions on Bijapur operation | Patrika News
रायपुर

नक्सल ऑपरेशन पर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं… पूर्व CM बघेल ने बीजापुर ऑपरेशन पर सवाल उठाए, 22 की मौत पर गरमाई सियासत

Bijapur Naxal Operation Controversy: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर में हुए नक्सल ऑपरेशन को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा, नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी घटनाओं और तथ्यों के आधार पर जो सच सामने आ रहा है…

रायपुरMay 14, 2025 / 10:51 am

Khyati Parihar

नक्सल ऑपरेशन पर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं… पूर्व CM बघेल ने बीजापुर ऑपरेशन पर सवाल उठाए, 22 की मौत पर गरमाई सियासत
Bijapur Naxal Operation Controversy: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर में हुए नक्सल ऑपरेशन को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा, नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी घटनाओं और तथ्यों के आधार पर जो सच सामने आ रहा है, उससे लगता है कि नक्सल ऑपरेशन पर छत्तीसगढ़ सरकार का कोई नियंत्रण नहीं बचा है।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को तत्काल इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। नक्सलियों के खिलाफ हर लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का खुला और बिना शर्त समर्थन है। पर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में सरकार अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकती। बीजापुर के घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े किए हैं, जिससे संदेह पैदा हो गया है।
पूर्व सीएम ने मंगलवार को अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दावा किया कि ऑपरेशन संकल्प में 22 नक्सलियों को मार गिराए हैं। उसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, कोई ऑपरेशन संकल्प नहीं चल रहा है और ऐसी कोई संख्या नहीं है, यह झूठ है। पता चला कि बीजापुर ज़िला अस्पताल में 22 शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं।

प्रेस रिलीज पर सवाल

पूर्व सीएम ने पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, इसमें कई विरोधाभास जानकारी है। उन्होंने कहा, अगर 20 नक्सली की पहचान कर ली गई है तो सिर्फ़ 11 शव परिजनों को क्यों सौंपे गए?
यह भी पढ़ें

मदनवाड़ा हमले में शामिल लाखों के इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, SP समेत 29 जवान हुए थे शहीद… जानें कौन है ये?

पूर्व सीएम के सवाल

क्या ऑपरेशन संकल्प चल रहा है? अगर हां तो इसका क्या विवरण है?

ऐसा कैसे हो सकता है कि पुलिस कोई ऑपरेशन चला रही है और गृहमंत्री को इसकी जानकारी नहीं है?
कुल कितने शव बरामद किए गए? अगर 31 नक्सली मारे गए तो बीजापुर में 22 शव ही कैसे पहुंचे हैं? बाक़ी के शव कहां हैं?

अगर सुरक्षा बलों को इतनी बड़ी सफलता मिली तो इसकी घोषणा करने में इतना समय क्यों लगा?
जिनकी पहचान की गई उनके क्या-क्या नाम हैं?

जिन शवों को पहचानकर हैंडओवर किया गया, जिनको हैंडओवर किया गया उनके क्या नाम हैं? और मृतकों से उनका क्या क्या रिश्ता है?

कितने शव को पहचानना अभी बाकी है?

Hindi News / Raipur / नक्सल ऑपरेशन पर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं… पूर्व CM बघेल ने बीजापुर ऑपरेशन पर सवाल उठाए, 22 की मौत पर गरमाई सियासत

ट्रेंडिंग वीडियो