scriptसात साल में GST Tax तीन गुना बढ़ा, छत्तीसगढ़ चेंबर ने कहा- व्यापारियों का हो सम्मान | GST Tax Rate: tax rate three times hike in seven years | Patrika News
रायपुर

सात साल में GST Tax तीन गुना बढ़ा, छत्तीसगढ़ चेंबर ने कहा- व्यापारियों का हो सम्मान

GST Tax Rate: जीएसटी डे पर आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने अपनी बातें रखी। कहा कि 7 साल में जीएसटी टैक्स तीन गुना बढ़ा है..

रायपुरJul 02, 2025 / 12:22 pm

चंदू निर्मलकर

cg news, GST Tax rate

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स ( Photo – Patrika )

GST Tax Rate: केंद्रीय जीएसटी कार्यालय भवन टिकरापारा में जीएसटी डे समारोह में चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी शामिल हुए। चेंबर पदाधिकारियों ने सेन्ट्रल जीएसटी आयुक्त महावीर प्रसाद मीणा एवं सेन्ट्रल जीएसटी आयुक्त अपीलेट अशोक कुमार पांडेय और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चेंबर के वाइस चेयरमेन सीए चेतन तारवानी कहा कि व्यापारी देश के जीएसटी कलेक्शन का मुख्य स्तंभ है।

GST Tax Rate: व्यापारियों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए

अत: सर्वे के दौरान व्यापारियों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में चेंबर कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, (सीए) रवि ग्वालानी, (सीए) योगेश वर्ल्यानी, सलाहकार अशोक मलानी, उपाध्यक्ष राजेश पोपटानी, टी श्रीनिवास रेड्डी, नरेश हरचंदानी, जवाहर थारानी, मंत्री प्रशांत गुप्ता एवं डूमर तराई थोक बाजार के अध्यक्ष प्रेम पाहुजा प्रमुख रूप उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

GST विभाग का बड़ा एक्शन! रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग व रायगढ़ समेत 17 ठिकानों पर दी दबिश, मची खलबली

प्रणाली को सरल बनाने का किया आग्रह

जीएसटी दिवस के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय जीएसटी एवं उत्पाद शुल्क कमिश्नर से मुलाकात की। कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी ने बताया कि कैट ने जीएसटी कर प्रणाली को सरल बनाए जाने का आग्रह किया।
इस दौरान ऑडिट कमिश्नर महावीर प्रसाद मीणा, अपील आयुक्त डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय, ऑडिट कमिश्नर सुधाकर पाण्डेय, कार्यकारी संयुक्त कमिश्नर अमित चौधरी के साथ ही कैट के प्रदेश एक्सक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / सात साल में GST Tax तीन गुना बढ़ा, छत्तीसगढ़ चेंबर ने कहा- व्यापारियों का हो सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो