पत्रिका@रायपुर। महिला सशक्तिकरण और खेलों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट समिति रायपुर ने आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। मंगलवार को यह टूर्नामेंट डब्लुआरएस कॉलोनी के क्रिकेट मैदान आयोजित की गई थी।
2/4
यह आयोजन पूरी तरह से महिलाओं के लिए और महिलाओं के द्वारा आयोजित किया गया, जो खेल और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में महिलाओं को प्रेरित करने का एक अनुकरणीय प्रयास है। सचिव स्मारिका राजपूत ने इस अवसर पर कहा, कुछ फर्ज हमारा भी(KFHB) का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिस तरह महिलाएँ कंप्यूटर और अन्य कौशलों में आत्मनिर्भर बन रही हैं, वे खेलों में भी अपनी क्षमताओं को साबित करें और समाज में एक नई पहचान स्थापित करें।"
3/4
इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच टीम गुरुनानक 11 रायपुर और टीम CGMCS रायपुर के बीच खेला गया, जिसमें गुरुनानक 11 रायपुर ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को KFHB टीम की ओर से उपाध्यक्ष अंकित गोयल द्वारा प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया उपाध्यक्ष अंकित गोयल द्वारा उत्साहवर्धन किया गया, ताकि वे खेल के क्षेत्र में और आगे बढ़ें । इस टूर्नामेंट के आयोजन में क्रिकेट टीम ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करते हुए अध्यक्ष किरण गुलहंज, उपाध्यक्ष तामेश पुषाम, और उनकी टीम ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
4/4
समापन समारोह में मुख्य अतिथि संरक्षक राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंकित गोयल, पूनम ज़ुमनानी, डॉ. शेषा सक्सेना, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। संस्थापक एवं अध्यक्ष नितिन सिंह राजपूत ने इस अवसर पर कहा, "KFHB महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और इस दिशा में आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखेगा।"