Heat Stroke in CG: राजधानी में सूरज उगल रहा आग, बढ़ने लगे लू के मरीज, जानें एक्सपर्ट का राय
Heat Stroke in CG: राजधानी में मंगलवार को गर्मी ने 10 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया। अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री पर पहुंच गया है। राजधानी समेत प्रदेश में पिछले तीन दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बीमार हो रहे हैं। उन्हें लू लग रही है।
Heat Stroke in CG: आंबेडकर अस्पताल में 5 से 10 लू के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। ऐसे ही लक्षण वाले मरीजों की संख्या 25 से ज्यादा पहुंच गई है। डॉक्टरों के अनुसार, जरा सी लापरवाही बरतने पर बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए जहां तक संभव हो, तेज धूप होने पर घर से बाहर न निकलें। पानी खूब पीएं।
2/6
Heat Stroke in CG: अप्रैल के चौथे सप्ताह में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। जरा सी असावधानी बरतने पर वे बीमार पड़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों से राजधानी में अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। यह सामान्य से 3 से 4 डिग्री तक अधिक है।
3/6
Heat Stroke in CG: एम्स, आंबेडकर अस्पताल, जिला व निजी अस्पतालों के मेडिसिन व पीडियाट्रिक विभाग की ओपीडी में लू के मरीज पहुंचने लगे हैं। रविवार को छुट्टी थी, इसलिए ओपीडी बंद रही। सोमवार व मंगलवार को लू व इसके लक्षण वाले 50 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया।
4/6
Heat Stroke in CG: लू से खासकर बुजुर्गों व बच्चों को सबसे ज्यादा रिस्क रहता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण बच्चे ज्यादा बीमार पड़ते हैं। इसलिए डॉक्टरों की सलाह है कि दोपहर में कभी भी बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर न ले जाएं। अगर जरूरी हो तो तभी घर से बाहर निकलें, वो भी पूरी सावधानी के साथ।
5/6
Heat Stroke in CG: डॉ. आरके पंडा, एचओडी रेस्पिरेटरी, नेहरू मेडिकल कॉलेज: भीषण गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक, हीट एग्जॉशन व अन्य गर्मी से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं। इससे फेफड़ों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे सांस लेने में कठिनाई व फेफड़ों की सूजन बढ़ सकती है।
6/6
Heat Stroke in CG: डॉ. योगेंद्र मल्होत्रा, प्रोफेसर मेडिसिन, नेहरू मेडिकल कॉलेज: अप्रैल से लेकर जून तक खानपान से लेकर दिनचर्या में विशेष बदलाव की जरूरत होती है। हल्के भोजन करें, लेकिन ज्यादा आइली चीजें न खाएं। लू के लक्षण दिखें तो विशेषज्ञ डॉक्टर को जरूर दिखाएं। खासकर बच्चों व बुजुर्ग का खास ध्यान रखें।