Heat Wave Alert: रात में ठंड हुआ कम
आईएमडी की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार रायपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश में गर्म हवाओं के चलते लू चलने का अलर्ट जारी हुआ है। बता दें कि बीते तीन दिनों से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके चलते रात में भी पारा ठंड का असर कम हुआ है। यह भी पढ़ें
Heat Wave Alert: छत्तीसगढ़ में आज से हीट वेव का अलर्ट, इन जिलों का बढ़ेगा पारा…IMD ने जारी किया Update
रायपुर में आज से ही लू जैसे हालात
भीषण गर्मी का कहर रायपुर में आज से ही दिख रहा है। बुधवार को पारा 38 डिग्री के पार पहुुंच गया। वहीं आज भी पारा 40 के करीब पहुंच गया है। शहर में 1 बजते ही गर्मी हवाओं ने लोगों को परेशान किया। इधर घरों में गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर निकल गए। वहीं अगले दो दिनों के लिए जारी चेतावनी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
इन शहरों के लिए चेतावनी
लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, जांजगीर चांपा, कोरबा, महासमुुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, राजनांदगांव, सक्ति, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में लू की चेतावनी जारी हुई है। इन शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।