रायपुर में मंगलवार मंगलवार सुबह करीब आधे घंटे तेज बारिश हुई। इससे कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। शहर के कई रास्ते बंद हो गए।
2/6
शहर के जीई रोड अनुपम उद्यान से डंगनिया जाने वाली सड़क लबालब हो गई। बारिश और नाली का पानी सड़क पर भरा गया।
3/6
जलभराव के चलते मोड़ पर वाहन फंसने लगे। करीब 2 घंटे तक यह रास्ता जाम रहा।
4/6
शहर के रिंग रोड नं-1 कुशालपुर अडरब्रिज पर भी बारिश के कारण जाम लग गया। कुशालपुर में पहले से जलभराव की समस्या किसी से छिपी नही हैं। ऐसा ही हाल राधास्वामी नगर का दिखाई दिया।
5/6
कोटा की ओर से जाने वाले वाली पुरानी सड़क पर पानी से लबालब हो गई। कोटा के कबीर चौक की ओर से वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़े। वही डिवाइडर के पार की सड़क बंद नजर आई।
6/6
नालियां ओवरफ्लो हो गईं। बस स्टैंड पर गंदे पानी के बीच यात्री बैठे रहे। यहां पर भी नाले का पानी बस स्टैंड में जमा हो गया।