scriptसरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट, तगड़े सिस्टम के चलते IMD ने दी चेतावनी | Heavy Rain Alert in CG: Heavy rain alert in Surguja and Bilaspur divisions | Patrika News
रायपुर

सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट, तगड़े सिस्टम के चलते IMD ने दी चेतावनी

Heavy Rain Alert in CG: सिस्टम तगड़ा बनने व व्यापक वर्षा होने के बाद बारिश का औसत बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार बारिश अभी नहीं थमेगी।

रायपुरJul 15, 2025 / 08:09 am

Laxmi Vishwakarma

सरगुजा संभाग और बिलासपुर में भारी बारिश (Photo source- Patrika)

सरगुजा संभाग और बिलासपुर में भारी बारिश (Photo source- Patrika)

Heavy Rain Alert in CG: प्रदेश के सरगुजा व बिलासपुर संभाग में अगले तीन दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। राजधानी समेत बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। पिछले दो दिनों से बारिश नहीं होने से रायपुर में हल्की उमस होने लगी है। अधिकतम तापमान भी बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में प्रतापपुर में 9, वाड्रफनगर में 7, बलरामपुर, रामानुजगंज, दौरा कोचली में 5-5 सेमी पानी गिरा।

Heavy Rain Alert in CG: प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा बारिश

इसी तरह छिंदगढ़, चिरमिरी, पेंड्रारोड, कुसमी, सुकमा, कसडोल में 3-3, चांदो, खड़गवां, पिपरिया, बगीचा, लुंड्रा, कुनकुरी, सामरी, कुटरू, मुंगेली व मरवाही में 2-2 सेमी पानी गिरा। कई स्थानों पर एक से दो सेमी बारिश रिकार्ड की गई। बारिश थमने से प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा बारिश ही हुई है। जबकि तीन दिनों पहले 15 फीसदी ज्यादा पानी गिरा था। अब तक प्रदेश में 380.6 मिमी पानी गिरा है। जबकि 355.8 गिरना था।

अभी जारी रहेगी बारिश

Heavy Rain Alert in CG: सिस्टम तगड़ा बनने व व्यापक वर्षा होने के बाद बारिश का औसत बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार बारिश अभी नहीं थमेगी। रायपुर में जरूर तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है। पिछले शनिवार से मंगलवार तक झड़ी जैसी स्थिति थी। आने वाले दिनों में प्रदेश में अच्छे बारिश के आसार है। इस बार औसत से ज्यादा पानी गिरने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट, तगड़े सिस्टम के चलते IMD ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो