scriptIAS Transfer 2025: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! सुब्रत साहू समेत 8 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें LIST | IAS Transfer 2025: 8 IAS including Subrat Sahu got additional charge | Patrika News
रायपुर

IAS Transfer 2025: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! सुब्रत साहू समेत 8 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें LIST

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किया और कई आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कुल 8 अधिकारियों को प्रभावित किया गया है।

रायपुरJan 13, 2025 / 12:22 pm

Khyati Parihar

CG IAS Transfer and Promotion
IAS Transfer 2025: राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ आईएएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सहकारिता विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 2014 बैच के आईएएस कुंदन कुमार को भी वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रायपुर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जय प्रकाश मौर्य को माटीकला बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें हस्तशिल्प विकास बोर्ड की भी जिम्मेदारी दी गई है। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद यशवंत कुमार हस्तशिल्प विकास बोर्ड के प्रभार से मुक्त होंगे।
रिमीजियुस एक्का नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव के प्रभार से मुक्त करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का संचालक बनाया गया है। आईएएस रजत बंसल को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सुशासन एवं अभिसरण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। उद्यानिकी संचालक जगदीश एस. को चिराग परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद रवि मित्तल इस प्रभार से मुक्त होंगे।

Hindi News / Raipur / IAS Transfer 2025: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! सुब्रत साहू समेत 8 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें LIST

ट्रेंडिंग वीडियो