scriptएम्स में नौकरी का झांसा देकर युवती से 3 लाख ठगे, सहेली के फेसबुक फ्रेंड निकला आरोपी | job in AIIMS, her friend's Facebook friend turned out to be the accused. | Patrika News
रायपुर

एम्स में नौकरी का झांसा देकर युवती से 3 लाख ठगे, सहेली के फेसबुक फ्रेंड निकला आरोपी

CG Fraud News: रायपुर एम्स में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती को ठग लिया गया। युवती की सहेली ने अपने फेसबुक फ्रेंड का नंबर दिया था।

रायपुरJan 07, 2025 / 12:43 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती को ठग लिया गया। युवती की सहेली ने अपने फेसबुक फ्रेंड का नंबर दिया था। युवती ने उससे संपर्क किया, तो उसने एम्स में नर्स की सरकारी नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था।
यह भी पढ़ें

CG Job: आंगनबाड़ी सहायिका के लिए निकली भर्ती, 27 तक करें आवेदन

CG Fraud News: आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

इसके एवज में 3 लाख रुपए से अधिक लेकर लौकरी नहीं लगाई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दुर्गेश्वरी साहू राजनांदगांव की रहने वाली है। उसकी सहेली के फेसबुक फ्रेंड रितेश्वर भुमरकर ने उसे एम्स अस्पताल में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। युवती उसकी बातों में आ गई।
नौकरी के बदले 4 लाख रुपए की मांग की। युवती ने उसे 3 लाख 37 हजार रुपए दिए। इसके बाद आरोपी ने युवती की नौकरी नहीं लगवाई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raipur / एम्स में नौकरी का झांसा देकर युवती से 3 लाख ठगे, सहेली के फेसबुक फ्रेंड निकला आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो