छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगातार बारिश से खारून नदी लबालब हो गई है। महादेव घाट पर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बुधवार को घाट पर बड़ी संख्या में लोग देखे गए। राज्य की अन्य नदियों का भी जलस्तर बढ़ रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 13.2 मिमी पानी गिरा है। अब तक 343.6 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा है। 8 जुलाई तक 330.4 मिमी पानी गिरा था। बारिश से कई गांवों और शहरी इलाके के कई कालोनियों में पानी घुसने का खतरा पैदा हो गया है। मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर 10 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।