scriptLIC एजेंट हुआ ठगी का शिकार, कोरियर से भेजी किताबें, नहीं मिलने पर गूगल से निकाले नंबर फिर… गंवा दिए लाखों रुपए | LIC agent duped of more than 1 lakh rupees online | Patrika News
रायपुर

LIC एजेंट हुआ ठगी का शिकार, कोरियर से भेजी किताबें, नहीं मिलने पर गूगल से निकाले नंबर फिर… गंवा दिए लाखों रुपए

CG Thagi News: कोरियर कंपनी के नाम पर साइबर ठगों ने एक एलआईसी एजेंट को ठग लिया। एजेंट की ओर से अपनी बेटी के लिए किताबें कोरियर के जरिए रायपुर से बिलासपुर भेजी गई थीं लेकिन…

रायपुरJan 30, 2025 / 07:48 am

Khyati Parihar

CG Thagi News: शूरा रिटेल अमेजॉन के सीनियर मैनेजर ने की लाखों की ठगी, इस तरह वारदात को दिया अंजाम, 3 पर FIR
CG Thagi News: कोरियर कंपनी के नाम पर साइबर ठगों ने एक एलआईसी एजेंट को ठग लिया। एजेंट की ओर से अपनी बेटी के लिए किताबें कोरियर के जरिए रायपुर से बिलासपुर भेजी गई थीं। किताबें नहीं पहुंचने पर उन्होंने गूगल में सर्च करके कोरियर कंपनी का मोबाइल नंबर निकाला था। उसमें संपर्क करने पर साइबर ठग मिल गए। उनसे 1 लाख रुपए से अधिक ऑनलाइन ठग लिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक, संजय कुमार खानजोड़े एलआईसी एजेंट हैं। उन्होंने अपनी मार्च 2023 में मेडिकल से जुड़ी किताबें कोरियर के जरिए बिलासपुर भेजी थीं। ये किताबें बताए गए पते पर नहीं पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने कोरियर कंपनी का गूगल में सर्च करके नंबर निकाला। उसमें संपर्क करने पर बताया गया कि उनका पार्सल होल्ड पर है। फिर उन्होंने पार्सल को अनहोल्ड करने के लिए कहा। इसके बाद ठगों ने उन्हें मोबाइल में इंटरनेट लिंक भेजा। उन्होंने लिंक ओपन किया। इसके बाद उन्हें 2 रुपए भेजने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने 2 रुपए ट्रांसफर किया। इसके बाद उनसे कहा गया कि शाम तक डाक मिल जाएगा।
इसके बाद दो बार में उनके बैंक खाते से कुल 99 लाख 998 रुपए निकल गए। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपने बैंक खाते को ब्लॉक कराया, तो दूसरे बैंक खाते से 500 रुपए का आहरण हो गया। इस तरह साइबर ठगों ने कुल 1 लाख 498 रुपए ऑनलाइन ठग लिया। इसकी शिकायत पर देवेंद्र नगर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

CG Thagi News: केदारनाथ जाने व हेलीकॉप्टर बुक करने के नाम पर ठगी, शातिर ने इस तरह लूटे लाखों रुपए

अब जाकर अपराध दर्ज

घटना मार्च 2023 की है, लेकिन पुलिस ने अपराध जनवरी 2025 में दर्ज किया है। इस तरह करीब दो साल तक मामले में एफआईआर नहीं हो पाई। पुलिस ने अब जाकर अपराध दर्ज किया है।

Hindi News / Raipur / LIC एजेंट हुआ ठगी का शिकार, कोरियर से भेजी किताबें, नहीं मिलने पर गूगल से निकाले नंबर फिर… गंवा दिए लाखों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो