आरोप है कि मृतका ने दूसरे युवक से प्रेम संबंध बना लिया था, जिससे नाराज होकर नाबालिग प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सरिता की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, 20 मार्च को सरिता यादव घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट विधानसभा थाना में दर्ज कराई थी।
शनिवार को मृतका की सड़ी-गली लाश खेत में मिली थी। पुलिस ने शव के पास मिले आधार कार्ड के जरिए मृतका की पहचान की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार,
हत्या से पहले दुष्कर्म की संभावना भी जताई जा रही है।
खेत में मिली थी लाश
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमी ने सरिता से दूसरे युवक के बारे में पूछा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और नाबालिग प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरिता का गला दबा दिया और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।